हिट एंड रन नशे में धुत चालक डिप्टी सीएमओ

बद्रीनाथ हाइवे पर डिप्टी डीएमओ ने मारी टक्कर 2 घायल,
खबर शेयर करें:

 नशे की हालत में- हिट एंड रन में एक की जान गई दूसरा  जिन्दगी जंग लडं रहा है अस्पताल में। 

   स्कॉर्पियों वाहन 200 मीटर तक घसीट कर ले गया मोटरसाइकिल वाले को जब गाड़ी पर आग लगी तब रोकी गाडी।

नशे में टली था डिप्टी सीएमओ चमोली ।

 बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलनी (रुद्रप्रयाग) के समीप एक तेज रफ्तार ब्लैक स्कॉर्पियो ने दो बाइक सवार युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया,प्राथमिक उपचार के उपरांत दोनों में से एक जिसके सिर पर गंभीर चोटें आयी है, उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उक्त वाहन चमोली जिले के डिप्टी सीएमओ का बताया जा रहा है, जो घटना के समय शराब के नशे में थे। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बताया‌ जा रहा है कि बाईक सवार‌ पर टक्कर मारने वाला वाहन चमोली के स्वास्थ्य विभाग मे डिप्टी सी एम ‌ओ के पद पर तैनात थे और नशे‌ की हालत मे वाहन चला रहे थे।

इनके साथ पत्नी और बेटी भी वाहन मे बैठे थे। वाहन दुर्घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और नशे‌मे धुत डिप्टी सी एम एम को गिरफ्तार कर लिया,और रुद्रप्रयाग कोतवाली ले जाकर उनका मेडिकल जांच करवायी  गयी, जांच में डिप्टी सी एम ओ शराब पीये हुए पाया गया वही कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि दोषी के खिलाफ कोतवाली रुद्रप्रयाग मे धारा (281),(125) बीएनएस ‌के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

उधर घटना  के बाद लोगो द्वारा जिला चिकित्सालय पर हंगामा भी किया गया,और दोषी डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->