हिमालय की आवाज/न्यूज़ पोर्टल
वार्ड नं 8 बजीरा न्याय पंचायत से जिला पंचायत सदस्य के रुप मे निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बिमला बुटोला का अकस्मात निधन।
जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखंड जखोली अन्तर्गत बजीरा वार्ड संख्या 08 से प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाली नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विमला देवी बुटोला का अकस्मात निधन हो जाने से पूरे जनपद मे शोक का माहौल पैदा हो गया है।
दिवंगत जिला पंचायत सदस्य कुछ समय से बिमार थी, और देहरादून के सिनर्जी अस्पताल मेउनका इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि बीच मे एक उनका स्वास्थ्य लगभग ठीक हो गया था लेकिन अचानक एक बार फिर से उनकी तबियत खराब हो गयी, जिस कारण से उनको पुनः अस्पताल मे भर्ती कराया गया l.इस वजह से वे शपथ ग्रहण भी नही कर. पायी थी,डाक्टरो के कहने के मुताबिक उनके लीवर मे इनपेक्शन हो गया था जिस कारण से उनका आपरेशन भी हुआ था, लेकिन डाक्टर उनको बचा नही सके और जिला पंचायत सदस्य विमला देवी बुटोला ने अस्पताल मे ही दम तोड लिया।
श्रीमती बिमला देवी इसी वर्ष प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हुई और इनके 2 पुत्र व 1 पुत्री हैं। श्रीमती बिमला बुटोला के पति श्री नारायण सिंह भी राजकीय इंटर कॉलेज बुढना लस्या से सेवानिवृत्त हैं ।


