भालू ने किया भुनालगावं में 2 महिलाओं पर हमला

भुनालगावं में भालू ने किया 2 महिलाओं पर हमला,
खबर शेयर करें:

 भालू ने किया भुनालगावं में 2 महिलाओं पर हमला। 

आपदा का दंश झेल रहे पूर्वी बाँगर में अब भालू के आतंक से दहशत में क्षेत्र के निवासी। 

जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली के 06 गावं 27 अगस्त 2025 की रात छेनागाड़ बाजार में आयी आपदा के कारण दैनिक जीवन के उपयोग की सामग्री के लिए भी प्रशासन के द्वारा हेली के माध्यम से भेजी  जा रही सामग्री जो खाद्यान्न सामग्री है पर आश्रित हैं। आज छेनागाड़ में आपदा के 09वें दिन जेसीबी पहुंची हैं।  छेनागाड़ बाजार आपदा के चलते पूर्ण रूप से अपना अस्तित्व खो चुका है जिसकी खबरें लगातार प्रकशित की गई शायद ही इन सुझावों पर किसी का ध्यान आकृष्ट हो। 

आज सुबह भुनालगांव क्षेत्र में भालू  द्वारा दो महिलाओं पर अचानक हमला किये जाने से भुनालगावं निवासी श्रीमती बुरांसी देवी पत्नी स्व. मदन सिंह एवं श्रीमती शशि देवी पत्नी श्री कुंवर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। भालू के द्वारा किये गए हमले के कारण दोनों महिलाओं के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों को बहुत ज्यादा चोट पहुंची हैं  इस कारण बने घावों से भारी मात्रा में रक्तस्राव हुआ। 

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत घटना की सूचना PHC बक्सीर को दी गई।सूचना मिलते ही PHC बक्सीर की मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार एवं मरहम-पट्टी प्रदान की गई। घायल श्रीमती शशि देवी की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों महिलाओं को हेली सेवा से अगस्तमुनि लाया गया और  फिर एम्बुलेंस से महिलाओ को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भर्ती किया गया है जहां महिलाओं का इलाज चल रहा है। 

प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रपयाग के द्वारा दिये गए निर्देश पर उप प्रभागीय वनाधिकारी के द्वारा QRT टीम का गठन कर वन क्षेत्राधिकारी उत्तरी जखोली के नेतृत्व में घटना स्थल पर रवाना किया गया। वन विभाग की QRT द्वारा भालू के आने जाने की गतिविधियों को  देखने हेतु ट्रेप कैमरे स्थापित किये गए हैं जिससे भालु की गतिविधियों के अनुसार रणनीति बनाई जा सके। साथ ही मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को कम कैसे किया जाए पर जन जागरूकता हेतु लोगों को  वन विभाग की टीम मिल रही है।


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->