लौंगा गावँ में चोरों ने तोड़े मकान के ताले मन्दिर में भी चोंरी

चोर बने बेखोफ बन्द घर के टूटे ताले,
खबर शेयर करें:

 लौंगा गावँ में चोरों ने बन्द मकान के 11 कमरों के ताले तोड़े व मन्दिर से नकदी व आभूषणों की चोरी।

कुछ वर्ष पहले भी इसी मकान में हुई थी चोरी। घटना खुलासा न होने पर दुबारा घटना का होना चोरों के हौसलों का बुलन्द होना जैसे है।



रुद्रप्रयाग-  विकासखण्ड जखोली के लौंगा गावँ की चौपड़धार तोक में स्थित गोविंद राम गोदियाल, मनमोहन गोदियाल, पुरूषोतम गोदियाल, जगदीश गोदियाल, संदीप गोदियाल के बन्द मकान में चोरों द्वारा 11 कमरों के ताले तोड़कर घर के अंदर के पूरे समान को खंगाल डाला। चोरों ने घर के ताले तोड़कर खाना बनाकर खाया क्योंकि बर्तनों में बचे खाने से स्पष्ट पता लगा कि घर मे चोरों ने खाना बनाकर इत्मीनान से पूरे घर के समान को खंगाला।

गोविंद राम गोदियाल, मनमोहन गोदियाल, पुरूषोतम गोदियाल, जगदीश गोदियाल, संदीप गोदियाल का मकान गावं के उत्तर दिशा में है जहां आबादी बहुत कम है। घटना का पता तब चला जब पड़ोस के लोग मन्दिर में दीपक जलाने गए तो देखा कि मन्दिर में रखे सफेद धातु के छत्र नहीँ है। जब बगल में स्थित घर को देखा तो कमरों के ताले टूटे मिले जिसकी सूचना उनके द्वारा जगदीश प्रसाद को दी गई जो कि शादी में दिल्ली जा रखे हैं।

अंकित गोदियाल द्वारा बताया गया कि आज सुबह पता लगने पर देखा गया कि घर से नगदी व मंदिर से दान पात्र से रुपए चांदी के 3 छत्र चोर चुरा कर ले गए हैं। ठीक इसी प्रकार की घटना कुछ वर्ष पहले भी चोरों द्वारा इन्हीं घरों में चोरी की  घटना  अंजाम दिया था जिसमें प्रशासन से  पुलिस रिपोर्ट कर ने पर भी कोई कारवाही नहीं की गई जिसका परिणाम पुनः परिवार को भुगतना पड़ा है। सबसे बडी बात यह है कि चोरों को पता था इन कमरों में समान है उन्ही कमरों के ताले तोड़े गए बाकी जो खाली कमरें हैं उनके ताले वेसे ही हैं। जीविकोपार्जन के लिए जगदीश प्रसाद की मयाली में दुकान है जो समय समय पर अपने पैतृक घर की देखरेख करने जाते हैं।

शांत पहाड़ों में ऐसी चोरी की घटनाओं का होना पहाड़ के लिए सही नही है क्योंकि अधिकतर घर खाली पड़े है कारण सुविधाओं का अभाव हो या कोई ऐसी समस्या जिसके समाधान के लिए घर छोड़ना पड़ा हो ऐसे नही होता तो कोई भी अपना घर नही छोड़ता है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->