कमरे मे मृत अवस्था मे मिला 30 वर्षीय महिला का शव

कमरे मे मृत अवस्था मे मिला 30 वर्षीय महिला का शव,
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज।

होटल के कमरे मे मृत अवस्था मे मिला 30 वर्षीय महिला का शव। 

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल।

हल्द्वानी- हल्द्वानी लाल कुँआ क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला। प्रकाश की मे आया है , क्षेत्र के एक ही होटल के कमरे मे एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों मे मिला है। पुलिस के मुताबिक महिला की शिनाख्त डहरिया निवासी याशिका महुआ 30.बर्ष के रूप मे हुई।।

युवती का शव मिलने से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी।सूचना मिलने परिवार के मौके. पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

   मृतक महिला दो दिनो से अपने घर से लापता बतायी जा रही है। परिजन लापता होने के बाद महिला की ढूँढ़ खोज। कर रहे। थे, लेकिन उसका कहीं भी पता नही चल रहा था।

जिस होटल मे याशिका नाम महिला का शव मिला उन होटल कर्मचारियों कहने के मुताबिक महिला ने होटल के का कमरा नंबर 107 बुक कराया था।

महिला ने होटल कर्मियों को ये. भी बताया कि मेरा नवरात्रि का ब्रत चल रहा है मुझे डिस्टर्ब मत करना। सुबह जब होटल का कर्मी जब चाय लेकर गया और दरवाजा खटखटाया तो उसने दरवाजा नही खोला।

वही लालकुआं कोतवाल ने डी आर वर्मा ने मामले की जाँच शूरु कर दी उधर सूचना के बाद फारेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जाँच पर जुट गयी। पुलिस महिला की मौत के कारणो का पता लगा रही है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->