हृदयाघात से पैठाणी रेंज के वन दरोगा की मृत्यु।
श्री देवी प्रसाद गैरोला थापला तिलवाड़ा के निवासी। क्षेत्र में शोक की लहर।
दुःखद समाचार- जनपद रुद्रप्रयाग विकासखण्ड जखोली के थापला गावँ निवासी श्री देवी प्रसाद गैरोला वन दरोगा दोपहर के भोजन पश्चात कुर्सी पर बैठे ही थे कि अचानक हृदयाघात होने से अब इस दुनिया मे नही रहे आज अपराह्नन 3 बजे लगभग उनकी ह्रदय गति रुकने के कारण इस दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री गैरोला जी का छोटा बालक साथ मे ही था। कुर्सी पर पिता को बेहोश देखकर छोटे बेटे ने रेंज में कार्यरत कर्मियों के साथ मिलकर पैठाणी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अभी पोस्टमार्टम के लिए शव को पौड़ी लाया गया है व परिजन भी पौड़ी पहुंच चुके हैं।
अभी हाल जुलाई में इनका स्थानान्तरण रुद्रप्रयाग वन प्रभाग की उत्तरी जखोली रेंज से पौड़ी गढ़वाल की पैठाणी रेंज में हुआ था। इनका मूल गावँ सेरा भरदार था व खेती की जमीन थापला गावँ मे होने के चलते तिलवाडा थापला बस गए थे।
श्री गैरोला जी लंबे समय तक रुद्रप्रयाग वन प्रभाग की उत्तरी रेंज में कार्यरत रहे है। मिलनसार स्वभाव व हमेशा हर दुःखी की मदद करने में हर समय तैयार रहते थे। इनके मिलनसार स्वभाव से इस दुःखद समाचार के चलते क्षेत्र में शोक की लहर है।