शिल्पग्राम पार्किंग के शौचालय मे छत गिरने से का हादसा।

शिल्पग्राम पार्किंग के शौचालय मे छत गिरने से का हादसा।
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

ताजमहल शिल्पग्राम पार्किंग के शौचालय मे छत गिरने से का हादसा।

घटना के समय पर्यटकों मे मची अफरातफरी, सुरक्षा पर भी उठे गंभीर सवाल।

पार्किंग शौचालय की छत गिरने से पर्यटकों मे मची अफरातफरी।

आगराः मे स्थित ताजमहलके शिल्पग्राम पार्किंग क्षेत्र मे मंगलवार17 सिंतबर को शाम को एक गंभीर हादसा हुआ। जिसमे कि पार्किंग शौचालय की छत अचानक गिर गयी।इस घटना ने वहाँ मौजूद पर्यटको के बीच अफरातफरी मच गयी।यह संयोग अच्छा रहा कि घटना के समय शौचालय मे अधिक भीड़ नही रही।जिसके किसी को गंभीर चोटे नही आयी। हालांकि इस घटना से पर्यटकों की सुविधाओ कि मरोम्मत की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाये गये।

घटना की जानकारी मिलते ही पार्किंग क्षेत्र मे अफरातफरी मच गयी,पर्यटन तेजी से शौचालय से बहार भागने लगे।जिस कारण से स्थिति कुछ समय के लिए नियंत्रण से बहार हो गयी।स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित कर ली। 

वही घटना की तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगी जिससे कि लोगो के बीच चिंता और आक्रोश बढ़ गया। स्थानीय अधिकारियों ने घटना को गंभीरता से लेते हुए  शूरु कर दी।

इस घटना से ताजमहल जैसे विश्व प्रसिद्ध स्थल पर पर्यटकों के लिए सुविधाओं की सुरक्षा की महत्वपूर्णता को एक बार फिर रेखांकित किया गया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->