हिमालय की आवाज।
कृर्तिनगर विकासखंड के अन्तर्गत पैंडुला - मैखण्डी मोटर मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन मे चार लोग थे सवार,तीन की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत ,एक गंभीर रुप से घायल।
उतराखंड मे हर दिन दुर्घटनाओं का दौर जारी है आये दिन कहीँ न कही कोई न कोई दुर्घटना घट ही रही है। विदित हो हो कि विकासखंड कृर्तिनगर के अन्तर्गत पैनुला मैखण्डा मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाई दुर्घटनाओं ग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय इस वाहन मे चार लोग सवार थे , जिसमें कि तीन लोगों की घटना स्थल ही मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए बेस अस्पताल ले जाया गया।
घटना लगभग सांय चार बजे की है वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा गिरा प्राप्त सूचना के अनुसार वाहन इस मार्ग से न्यूली की ओर जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग ,पुलिस एवं राजस्व की टीम घटना स्थल पर पहुंची,और राहत कार्य मे जुट गये। लोगो को खाई से निकालने लगे, वही कोतवाली निरीक्षक कृर्तिनगर देवराज शर्मा ने जानकारी दी कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
घटना स्थल पर मरने वालो की पहचान पंकज फोदणी उम्र (36) साल, रमेश लाल उम्र(40) साल निवासी अमरोली, चालक गणेश मिंया उम्र(31) साल निवासी अमरोली के रुप मे पहचान हुई। वही मनोज उम्र (29) साल इस दुर्घटना मे घायल हुआ है जिसको तत्काल इलाज हेतू बेस अस्पताल ले जाया गया तथा दुर्घटना मे मारे गये तीनो मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया