रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
मयाली वासुदेव टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी जखोली को सौंपा ज्ञापन।
ज्ञापन के माध्यम से चेताया अपनी समस्याओं से, समस्याओं का समाधान नही तो महासंघ करेगा व्यापक आंदोलन।
जखोली-पर्वतीय टैक्सी/मैक्सी महासंघ उतराखंड ने ब्ला-ब्ला एप्स के माध्यम से सम्पर्क कर निजी वाहनो मे सवारी ढोने का आरोप लगाया है।
इस बावत मयाली स्थित वासुदेव टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने भी उपजिलाधिकारी जखोली को एक ज्ञापन प्रेषित किया।
उपजिलाधिकारी जखोली को दिये ज्ञापन मे यूनियन का कहना है कि पढ़े लिखे बेरोजगार युवको द्वारा वाहन खरीदने के लिए सरकारी बैंको से लोन निकाल कर वाहनो को खरीदा जा रहा है ।।
बैंक से लाखों रुपये का कर्जा लेकर और वाहन को खरीदना एक बेरोजगार युवा के लिए चुनौतियों से कम नही है, वाहन चालक परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित नियमो का पालन कर अपने वाहनो का धैर्यपूर्वक संचालन कर रहे है।
चारधाम यात्रा का भी परिवहन व्यवसाय इंतजार करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी परिवहन कारोबारी स्वयं को निराश व हताश महसूस करते है। जिसका मुख्य कारण चारधाम यात्रा पर अन्य प्रदेशों के वाहन एवं निजी वाहनो का कब्जा हो गया है।
इन निजी वाहनो का संचालन त्रृषिकेश एवं हरिद्वार से किया जाता है, जिस कारण से उतराखंड वाहन स्वामी/चालक अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है।
संघ का कहना है कि जबसे यह ब्ला- ब्ला एप्स आया है, तब लोकल वाहनो का काम पिट चुका है।
अब वर्तमान समय मे इन कारोबारियों का व्यवसाय केवल लोकल काम तक ही सिमट कर रह गया है। इस ब्ला, ब्ला एप्स का प्रयोग अब निजी वाहन स्वामियों द्वारा व्यवसायी के रुप मे प्रयोग किया जा रहा है, जबकि इस एप्स से चलने वाले कई निजि वाहनो को चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग पौड़ी ने पकड़ा भी था।
यही नही कुछ कर्मचारियों द्वारा अपने निजी वाहन मे सम्पूर्ण स्टाफ को भी हमेशा ले जाया जाता है। जिसका नुकसान परिवहन कारोबारी को उठाना पड़ रहा है। इसके आलावा कई निजी वाहन बिना यूनियन मे वाहन रजिस्ट्रेशन करे घर-घर से सवारिया उठा रहे है जिसे हम डग्गामार वाहन भी कहते है।
इन तमाम चीजो को लेकर परे टैक्सी महासंघ मे भारी आक्रोश बना हुआ है।यूनियन का कहना है कि ब्ला,ब्ला एप्स पर उतराखंड मे प्रतिबंध लगाया जाय तथा निजी वाहनो मे द्वारा सवारिया ले जाने पर रोक लगायी जाय,व डग्गामार वाहनो के खिलाफ कार्यवाही की जाय।
यदि शासन प्रशासन ने यथाशीघ्र इन समस्याओं का समाधान नही किया तो हम समस्त वाहन स्वामी, वाहन चालक अपने वाहनो को अपनो घरो मे खड़े कर आन्दोलन करने को मजबूर होंगें।
ज्ञापन देने वालो मे से मयाली टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हरीश पुण्डीर, सचिव दिगपाल नेगी, कोषाध्यक्ष राकेश बुटोला, राम सिह राणा, जय प्रकाश शाह, सौरभ चौहान, आदि शामिल थे।