युवा समाज सेवी जोगेंद्र सिंह पुंडीर कैंट क्षेत्र से विधायक पद के लिए उपयुक्त चेहरा - बार एसोसिएशन- Youth social worker Jogendra Singh suitable face for the post of MLA from Pundir Cantt area - Bar Association

खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/जखोली

बार एसोसिएशन ने श्री जोगेंद्र सिंह पुंडीर का किया समर्थन

युवा समाज सेवी जोगेंद्र सिंह पुंडीर कैंट क्षेत्र से विधायक पद के लिए उपयुक्त चेहरा - बार एसोसिएशन



  बार एसोसिएशन  जोगेंद्र सिंह पुंडीर के समर्थन में आए आगे, कल सीएम धामी को सौंपेंगे पत्र

 देहरादून- आगामी विधानसभा चुनाव में देहरादून 21 कैंट विधानसभा से श्री जोगेंद्र सिंह पुंडीर को टिकट दावेदारी के लिए बार एसोसिएशन ने कैम्प कार्यालय में समर्थन पत्र देकर पुंडीर  का समर्थन किया। वही कल बार एसोसिएशन जोगेन्द्र पुण्डीर के समर्थन मे  सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र सोंपेगे। साथ ही बार एसोसिएशन ने कहा कि बार एसोसिएशन देहरादून ने

 21 कैंट विधानसभा सीट से उत्तराखंड के अपने जुझारु, कर्मठ,ईमानदार,धर्मपरायण व्यक्तिव श्री जोंगेंद्र सिंह पुंडीर का आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण सहयोग और समर्थन करता है. उन्होने कहा कि  जोंगेंद्र सिंह पुंडीर ने सदैव जनभावनो का आदर करते हुए दिन रात जनता की सेवा में प्रयासरत रहें और यश अर्जित किया। साथ ही बार एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि समाज सेवक के रूप में श्री जोगिंद्र पुंडीर को सब जानते है। हम उनके उज्वल भविष्य की कामना करते है। युवा समाज सेवी जोगेद्र सिंह पुंडीर कैंट क्षेत्र से विधायक पद के लिए उपयुक्त चेहरा हैं।

वही अब तक 25 से भी अधिक जातीय संगठनों ने अपना समर्थन दल बल के साथ जोगेंद्र पुंडीर को  दिया है। सभी संगठनों ने उनके पदाधिकारियों के द्वारा लिखित रुप में पूर्ण   समर्थन दिया ।

सभी संगठनों ने कहा कि हम तन, मन, धन से समाजसेवी भाजापा के वरिष्ठ नेता जोगेंद्र सिंह पुंडीर के समर्थन में खडे हैं। उनके निर्णय के हिसाब से वो जो भी जवाबदारी संगठनों  को देंगे  वो उस जिम्मेदारी को ईमानदारी के साथ से निभाएँगे  ओर  21 कैंट विधानसभा के घर-घर जाकर उनके समर्थन में लोगों से सनातन धर्म, संस्कृति की रक्षा के लिए जोगेंद्र पुंडीर को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अपील करेगे। वहीं श्री जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने अखिल भारतीय राजपूत महासभा को अपनी ओर से समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया, और कहा कि सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए ओर मानव मात्र की सेवा के लिए उनका पूरा जीवन संकल्पित है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->