आफत की बारिश- राइका चोरियां भरदार के आंगन का पुस्ता टूटने से विद्यालय भवन को खतरा।
मयाली गावँ में श्री सुरेंद्र दत्त काला के रिहायशी मकान की दीवार टूटने से घर मे रखा सामान मलबे में दबा।
रुद्रप्रयाग- वर्तमान मे 24 घण्टे से लगातार हो रही बारिश के चलते सड़क मार्गों पर मलबा आने से यातायात के लिए मार्ग जगह जगह बन्द हो रहे हैं वही इस बरसात के चलते बरसाती नालों में बह रहे पानी के कारण नदियों का जल स्तर भी बढ़ रहा है।
कल रात से हो रही लगातार बारिश के चलते राजकीय इंटरमीडिएट कालेज चोरियां भरदार के विद्यालय भवन के आंगन का पुस्ता टूटने से भवन के लिए खतरा बन गया है। दूरस्थ क्षेत्र होने के चलते इस विद्यालय में दूर दूर से विद्यार्थी पठन पाठन हेतु आते हैं। नव निर्वाचित ग्राम प्रधान सोन्दा श्रीमती संग्रादी देवी ने बताया कि विद्यालय के आंगन का पुस्ता टूटने से 3 कमरे ओर एक शौचालय टूट गया है इस पुस्तके को अतिशीघ्र नही लगाया जाता और उससे पहले इसपर बारिश के पानी से बचाव हेतु रोकथाम के उपाय नही किये जाते तो विद्यालय भवन को खतरा बना हुआ है।
वही प्रातः के समय ग्राम पंचायत मयाली के श्री सुरेन्द काला का रिहायसी मकान की दीवाल क्षतिग्रस्त होने से घर के अंदर रखा सामान भी मलबे से दब गया। पूर्व प्रधान मयाली श्री हरीश पुण्डीर ने बताया कि इस मकान में सुरेंद्र काला के परिवार के सदस्य सो रहे थे सुबह जल्दी जाग जाने के कारण कोई हताहत नही हुआ पर यह मकान अब रहने लायक नही बचा है।