रामरतन सिह पवांर/जखोली
सामाजिक कार्यकर्ता बलवीर सिंह रावत के निधन से क्षेत्र मे शोक की लहर।
जखोली। ग्राम पंचायत बच्चवाड़ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता बलवीर सिह रावत ऊर्फ मालदार जी का मंगलवार रात अपने निवास बच्चवाड़ लस्या में असमायिक निधन होने पर क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी है। विदित हो कि इससे पूर्व करीब एक माह पहले उनके छोटे भाई राइंका रामाश्रम के प्रधानाचार्य डीएस रावत की भी असमायिक चले जाने से परिवार पर दुःखों का पहाड़ सा टूट गया।
उनकी अन्त्येष्ठि बुधवार को सूर्यप्रयाग घाट पर की गयी। बुधवार को उनके ज्येष्ठ पुत्र वीरविक्रम व कनिष्ठ पुत्र जगमोहन ने चीता को मुखाग्नि दी। उनके निधन पर समूचे जखोली क्षेत्र में मातम पसरा है।
सूर्यप्रयाग घाट पर ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, पूर्व प्रमुख डा.महावीर नेगी, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी, पूर्व प्रधान महावीर पंवार, डा.हर्षवर्धन नैथानी, धूमसिंह रावत, धर्मसिंह रावत, दिगपाल नेगी, दूर्गा रावत, प्रधान रणजीत रावत, पूर्व प्रधान सूरत सिंह, अनिल रावत, पं.राजेश्वर प्रसाद थपलियाल, शिवप्रसाद आदि ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्वांजलि दी है।