हरक सिंह को नहीं होने देंगे कांग्रेस में सम्मिलित अर्जुन गहरवार- Arjun Gaharwar, who joined Congress, will not allow Harak Singh

हरक सिंह को नहीं होने देंगे कांग्रेस में सम्मिलित अर्जुन गहरवार,
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/जखोली

हरक सिंह को नहीं होने देंगे कांग्रेस में सम्मिलित अर्जुन गहरवार।  

 रुद्रप्रयाग, जखोली के विकास को मझधार में छोड़ कर भाग जाने वाले एवं लोकतंत्र के हत्यारे हरक सिंह रावत को किसी भी स्थिति में अंतिम छण तक कांग्रेस में सम्मिलित नही होने देगें इसका  पुरजोर विरोध किया जाएगा। 

श्री गहरवार जी ने अपने वक्तव्य मे कहा  2021 के विधानसभा के चुनाव में अगर मैं चुनाव नहीं लडता तो हरक सिह बूरी तरह चुनाव हार जाते, मेरे द्वारा चुनाव लड़ने की वजह से ही कांग्रेस की सरकार बन पायी। किंतु हरक सिंह के द्वारा लोकतंत्र  की हत्या करने का जो घोर कृत्य किया गया उसका सबसे अधिक नुकसान जखोली रुद्रप्रयाग की जनता को सहना पड़ा, अगर हम जखोली के विकास कार्यों पर एक नजर डाले तो  विकास परक योजनाएं जैंसे बड़मा पट्टी के दिग्धार मे सैनिक स्कूल हो चाहे  जखोली, चिरबटिया मे कृषि महाविद्याल हो, राजकीय महाविद्यालय जखोली, आइ टी आई चिरबटिया, पालिटेक्निक जखोली की समस्याएं हों चाहे सडकों की समस्यायें हों आज भी जस की तस बनी हुई है, गहरवार का कहना है कि मै  निरंतर जखोली, रुद्रप्रयाग के विकास के लिए संघर्ष करता आ रहा हूँ, आगे भी जखोली विकास खण्ड को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए संघर्षरत रहूँगा ।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->