रामरतन सिह पवांर/जखोली
काग्रेंस प्रदेश सेवा दल ने भी की अपने प्रत्याशियों के लिए टिकट की मांग
रूद्रप्रयाग विधानसभा से अंकुर रोथाण के लिए की गई टिकट की माँग।
रूद्रप्रयाग-काग्रेंस सेवा दल के प्रदेश ने होने वाले विधानसभा चुनाव मे काग्रेंस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने सेवा दल की ओर से सात कार्यकर्ताओं के लिये प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से चुनाव लड़ने के लिये टिकट की माँग की। जिसमे कि रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से काग्रेंस सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर रोथाण का नाम है। राजेश रस्तोगी ने यह भी बताया है कि दावेदार जिताऊ हैं।
हम बात करते है रूद्रप्रयाग विधानसभा सीट की ,जहाँ से सेवा दल ने अपने दावेदार के लिए प्रदेश अध्यक्ष से माँग की।
रूद्रप्रयाग विधानसभा सभा क्षेत्र से अंकुर रौथाण की बात करे तो उन्होने 10 वर्षों तक पढाई के साथ साथ केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनर मे छात्र राजनीति भी की है, तथा छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव लड़कर सबसे अधिक रिकार्ड मत हासिल कर छात्र संघ अध्यक्ष के पद पर विराजमान हुए।यही ही नही अंकुर रौथाण के छोटे भाई अंकित रोथाण ने भी छात्र राजनीति कर अध्यक्ष का चुनाव जीतने मे कामयाब रहे,एक बार विश्वविद्यालय प्रतिनिधि भी रहे।
रुद्रप्रयाग के सबसे बड़े महाविद्यालय अगस्त्यमुनि मे अंकुर रोथाण के छोटे चचेरे भाई ने विश्वविद्यालय प्रतिनिधि का चुनाव भी सर्वाधिक मतो से जीता था। आपकों यह भी बता दूँ कि अंकुर रोथाण के पिताजी वर्तमान समय मे उत्तराखंड कब्बड्डी एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष भी है, और रूद्रप्रयाग मे इनकी अच्छी सामाजिक छवि रही है।इससे पूर्व वे आई टी बी पी मे उपनिरीक्षक और फिर शिक्षक भी रहे है इनकी माता जी भी शिक्षिका है और पत्नी भी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं।
अंकुर रोथाण के छोटे भाई अंकित रोथाण शिक्षक नेता है पहले ब्लाक अध्यक्ष रहे और अब पुरानी पेन्शन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष है। जिससे कि शिक्षक परिवार से होने का परा फायदा भी इनको विधानसभा चुनाव मे मिल सकता है। इसके साथ साथ
रूद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र मे 65% ठाकुर वोटर है तथा हर गाँव के लगभग 20 छात्र -छात्राएं श्रीनर विश्वविद्यालय मे अध्यनरत है इनका भी फायदा इनको मिल सकता है अंकुर रोथाण अपने आप मे एक सक्ष्म राजनितिज्ञ व स्वच्छ छबि के व्यक्ति है ।