रामरतन सिह पवांर/जखोली
भाजपा की सतेराखाल मंडल की बैठक का हुआ आयोजन।
बैठक मे केदारनाथ प्रभारी सुनील कुमार व सह संयोजक बलवीर सिह ठाकुर ने की बैठक मे शिरकत।
जनपद रूद्रप्रयाग के अन्तर्गत सतेराखाल के दुर्गाधार मंडल की एक बैठक 30 दिसंबर को भाजपा मंडल अध्यक्ष गम्भीर सिह बिष्ट की अध्यक्षता मे निमित्त प्रवासी कार्यक्रम बैठक का आयोजन किया गया। जिस बैठक मे हिमाचल प्रदेश से पहुँचे केदारनाथ प्रभारी सुनील कुमार शर्मा व सह संयोजक बलवीर सिह ठाकुर भी उपस्थित रहे।
केदारनाथ प्रभारी सुनील कुमार ने अपने एक वकतव्य मे सम्बोधित करते हुए कहा कि कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए हमको पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने व आपसी सामंजस्य के चलते कार्य करना चहिये।
इसके अलावा केदारनाथ प्रभारी ने सतेराखाल मंडल के अन्तर्गत पड़ने वाले पोलिंग बूथो के संयोजको, पन्ना प्रमुखों के बारे भी जानकारी ली ,और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को एक जुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा का हर एक कार्यकर्ता हमारा परिवार है, जिससे कि हमे बिना मत भेद सभी को एक साथ मिल कर आगे चलना है।
भाजपा के जिला महामंत्री अनूप सेमवाल नेपार्टी की विचारधारा कार्यकर्ताओं के सामने रखी।कार्यक्रम मे पहुँची केदारनाथ की विधानसभा की पूर्व विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने कहा कि हम सबको एक साथ चलना चहिए तथा सबकख साथ, सबका विकास ही हमारा ध्येय है ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रह्लाद सिह गुसांई सुभाष भट्ट, जोत सिह राणा, मंडल महामंत्री अर्जुन सिह नेगी, विक्रम सिह पलेड़ा, महिपाल सिह गुसांई, दिनेश सेमवाल, एवं पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।