रामरतन सिह पवांर/जखोली
सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले असदुद्दीन ओवेसी के खिलाफ पुलिस थाने मे किया मुकदमा दर्ज।
देहरादून- उतराखंड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती ने पुलिस अधिक्षक देहरादून को एक पत्र सौंपा। पत्र मे स्वामी दर्शानी भारती ने सोशल मीडिया पर प्रचलित वीडीयो क्लीप मे असदुशुद्दीन ओवेसी नाम का व्यक्ति अपने भाषण मे लोगो को हिन्दू धर्म के खिलाफ भड़का रहा है।
तथा हिन्दू मे आस्था रखने वाले लोगो को देख लेने की धमकी दे रहा है। यही ही नही ओबेसी द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अपनी धमकी मे बोल रहा है कि जब वो मुख्यमंत्री नही रहेंगे और मठो मे चले जायेंगे तो फिर आप लोगो को कौन बचायेगा।
इस व्यक्ति के द्वारा योगी आदित्यनाथ को भी जान से मार देने की धमकी भी दी जा रही है, तथा देश मे दंगे फसाद करवाने की कौशिक ओवेसी के द्वारा की जा रही है। जिससे कि हिन्दू धर्म की आस्था को ठेस पहुंच रही है।
स्वामी दर्शन भारती ने पुलिस अधीक्षक को दिये ज्ञापन मे असद्दुदीन ओवेसी द्वारा देश मे सोहार्द खराब करने तथा अशांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है जो कानूनी जुर्म है, जिससे कि असदुद्दीन ओवेसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील स्वामी दर्शन भारती ने पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थना पत्र मे की।