रामरतन सिंह पवांर/जखोली
लस्तर बांया नहर को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन
रुद्रप्रयाग जिले के विकासखंड जखोली के अन्तर्गत लस्तर बांयां सिंचाई नहर पर विभाग द्वारा बर्ष 2012 मे विभाग ने करोड़ों रूपये के पाईप खरीदे थे लेकिन नौ बर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी परियोजना पर काम नही हो पाया है। जिसकी शिकायत वहां की जनता कई बार शासन प्रशासन की गई लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही गई।
जबकि आलम यह है कि सिंचाई बिभाग द्वारा करोड़ो रूपये की लागत से खरीदे गये पाईप आज भी मयाली, बधाणी मोटर मार्ग के मध्य कोट, गेठांणा मे सड़क पर जंक खा रहे है।
मीडिया मे यह नहर सुर्खियों मे होने के कारण तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने लस्तर सिंचाई नहर का संज्ञान लेते हुए सचिव स्तरीय जाँच के आदेश भी दिये थे और अनिमितताओं की जाँच हेतू तीन सदस्यीय कमेटी भी बनाई गयी थी।जाँच तो हुई तथा कमेटी द्वारा जाँच रिपोर्ट शासन को भी सौंपी लेकिन यह जाँच ठंडे बस्ते मे चली गई।
आपको अवगत करा दे कि एक बार पुनः बांगर के जनप्रतिनिधियों ने बर्षो से लम्बित लस्तर बांयां परियोजना के समन्ध मे एक ज्ञापन जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को सौंपा।ज्ञापन मे जनप्रतिनिधियों का कहना है कि यह लस्तर बांयां परियोजना आमजन मानस के लिए आने वाले समय मे बहुउपयोगी है तथा इस योजना से दर्जनों परिवारों को अपने खेतों को सिंचाई करने के लिए लाभ मिलेगा।
वही जनप्रतिनिधियों का ये भी कहना है कि परियोजना के निर्माण के लिए कुछ सामग्री भी भेजी गयी है। लेकिन समन्धित विभाग द्वारा परियोजना पर कार्य शूरु नही करवाया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन मे परियोजना कार्य शूरू न किये जाने पर सिंचाई विभाग से स्पष्टीकरण माँगने और परियोजना पर कार्य शूरु करने की बात कहीं।
ज्ञापन मे ग्राम प्रधान चौपता श्रीमती बिनीता देबी प्रधान ग्राम पंचायत पुजारगाँव,पुनीता देबी क्षेत्रपंचायत सदस्य जख्वाड़ी,पुष्पा देबी क्षेत्रपंचायत सदस्य सिरवाड़ी,शशी देबी ग्राम प्रधान जख्वाड़ी मल्ली, भगवान सिह रावत प्रधान सन्, प्रधान इन्द्रलाल सहित नौ लोगो के हस्ताक्षर मौजूद हैं।