जिला पंचायत अध्यक्ष ने क्षेत्र भ्रमण कर सुनी जनसमस्याएं-The former District Panchayat President visited the area and listened to the problems of the people.

खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर-जखोली


 पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने क्षेत्र भ्रमण कर सुनी जनसमस्याएं।


जखोली- पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी महिला कांग्रेस कमेटी,प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी सुश्री लक्ष्मी ‌राणा विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही रूद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र मे सक्रिय हो गयी है,सुश्री राणा का लगातार क्षेत्र भ्रमण करना और लगातार जनता के बीच जाकर लोगो की समस्याओं से रूबरू होना जनता के मनोबल बढ़ाने का निरन्तर काम कर रही। ज्ञात हो कि सुश्री लक्ष्मी ‌राणा ने मंगलवार को विकासखंड जखोली मे सिलगढ पट्टी के चंदी,कोठियाड़ा,रहड़,बग्जीवाला,काल एवं भणंगा गांव भ्रमण कर जनता के बीच पहुंचकर जनता की समस्याओं से रूबरू हुईं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सुश्री राणा ने लोगो के साथ बैठकर चर्चा की की भाजपा ने जिन मुद्दों को लेकर जनता से वोट मांगे थे और  चुनाव लड़ा था और ‌सबका  साथ सबका विकास का नारा दिया था उस वादे को सरकार पूरा नही कर पायी है आज जिस कारण से आज रूद्रप्रयाग की जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने मे नाकाम साबित हुई है,जबकि अधिकांश विभाग मे पद खाली पड़े है लेकिन सरकार अब तक उन पदो को नहीं भर पायी है।

गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता डबल इंजन की सरकार से हताश है,राणा ने कहा है कि राज्य मे जब से भाजपा की सरकार बनी ‌है तब से गरीब, कमजोर बर्ग के लोगो का जीना मुश्किल हो गया है ,सता पर काबिज हुई भाजपा सरकार ने लाखों बेरोजगार युवाओं साथ वादाखिलाफी की है और सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है,जिसका खामियाजा आज जनता को भुगतना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जनता के साथ किये गये वादो को समय पर परा न किया जाने का नतीजा भाजपा को आने वाले 2020 के विधान सभा चुनाव मे भुगतना पड़ेगा।



खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->