रामरतन सिह पवांर-जखोली
स्वास्थ्य विभाग द्वारा नही किया गया वाहनो का भुगतान।
जखोली- मयाली मे स्थित वासुदेव टैक्सी यूनियन के द्वारा कोविड 19 यानी कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग रूद्रप्रयाग मे विभाग से सम्बन्धित विभिन्न कार्यो हेतू मयाली टैक्सी युनियन ने कई वाहनो को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भेजा था।
इस विषम भौगोलिक परिस्थितियों मे वाहन चालकों द्वारा दिन रात एक करके और अपनी जान को जोखिम मे डाल कर अपनी सेवाएं दी , लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने आज तक जिन वाहनो ने कोरोना काल मे स्वास्थ्य विभाग मे सेवाएं दी विभाग द्वारा आजतक उनका भुगतान नही किया गया जबकि वाहन स्वामी कई बार लिखित व मौखिक रुप मे मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करा चुके हैं।
जिस कारण से वाहन मालिकों मे रोष व्याप्त है टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हरीश पुण्डरी कोषाध्यक्ष दीगपाल सिह नेगी और सचिव राकेश सिह बुटोला ने कहा है कि हमने पुनः भुगतान किये जाने के सम्बन्ध एक ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा है ज्ञापन में उन्होंने कहा कि अगर समय रहते स्वास्थ्य विभाग रूद्रप्रयाग द्वारा वाहन मालिकों का भुगतान नही किया गया तो वाहन चालक आने वाले समय मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवा हेतू वाहन की मांग करता है तो यूनियन द्वारा विभाग को कोई वाहन उपलब्ध नही कराया जाएगा साथ ही टैक्सी युनियन ने भुगतान न किये जाने पर आन्दोलन की चेतावनी भी दी है