वासुदेव मन्दिर मे दो दिवसीय- धार्मिक एवं पर्यटन विकास मेले का समापन्न-Two-day religious and tourism development fair concludes in Vasudev temple

खबर शेयर करें:

 रामरतन सिंह पवार-जखोली


 वासुदेव मन्दिर मे दो दिवसीय धार्मिक एवं पर्यटन विकास मेले का समापन्न।


जखोली-विकासखंड जखोली के अन्तर्गत पुजारगांव मे स्थित भगवान वासुदेव मन्दिर मे हो रहे दो दिवसीय एकादशी धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन मेला 14नंवम्बर को देव उठनी एकादशी के पावन अवसर पर रंगारंग धार्मिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही सम्पन्न हो गया है।  

   हरिबोधनी एकादशी में इस पौराणिक मेले में प्रथम दिन दिब्य भतूज दर्शन, प्राचीन परंपरा के अनुसार भगवान वासुदेव की दशमी इगास के साथ ही क्षेत्रीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों और दूसरे दिन उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध लोक गायिका हेमा नेगी करासी एवं साथी कलाकारों ने सभी श्रद्धालुओं और दर्शकों को अपनी शानदार धार्मिक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हो गया।

 मेले के मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी द्धारा 23 लाख रु  लागत के विधायक निधि से निर्मित एक  भब्य मंच एवं विश्राम गृह के दो कमरों का लोकार्पण किया गया साथ ही मन्दिर समिति के अध्यक्ष  मनोज सिंह रावत ने बांगर क्षेत्र की समस्त जनता को मेले मे अपना सहयोग देने हेतू धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ क्षेत्रीय  विधायक भरत सिंह चौधरी का भी बांगर की समस्त जनता जनप्रतिनिधियों एवं श्री वासुदेव मन्दिर समिति पट्टी बांगर ने  बहुत आभार जताया।इस मौके पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष मनोज रावत,सासंद प्रतिनिधि कुलेन्द्र राणा,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ‌मंजू देबी,  चिरंजीवी प्रसाद सेमवाल, सहित समस्त क्षेत्रीय प्रतिनिधि मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->