जनपद मुख्यालय रुद्रप्रयाग के नजदीक जवाड़ी गांव में छोटे भाई ने की बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या

जनपद मुख्यालय रुद्रप्रयाग के नजदीक जवाड़ी गांव में छोटे भाई ने की बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या,
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज़-

अपने बड़े भाई को पहले मारा चाकू फिर छत से नीचे चौक में फेंका।

जनपद मुख्यालय रुद्रप्रयाग के नजदीक जवाड़ी गांव में छोटे भाई ने की बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या।

रुद्रप्रयाग। जनपद मुख्यालय के नजदीक जवाड़ी गांव में ख़ौफनाक और गम्भीर चिंता के विषय वाली एक खबर आ रही है कि एक भाई ने अपने ही भाई की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी भाई को गिरफ्तार कर कोतवाली रुद्रप्रयाग में हत्या का मामला दर्ज कर दिया गया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम पंचायत जवाड़ी के मरुड़ी सारी (उत्यासू) में दोपहर लगभग 12 बजे दो भाइयों नितिन नेगी की बडे भाई श्रीकांत सिंह नेगी से कहासुनी हुई और देखते ही नितिन ने अपने बड़े भाई  श्रीकांत नेगी (35 वर्ष) को चाकू मार दिया जिससे वे लहुलुहान हो गया ओर आरोपी भाई ने मृतक को छत से नीचे चौक में फेंक दिया।

इस घटना से  छोटा भाई अंकित नेगी  मृतक बड़े भाई को जिला अस्पताल ले गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने श्रीकांत नेगी को मृत घोषित कर दिया। 

मृतक बड़ा भाई श्रीकांत दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था, व  छोटा भाई अंकित नेगी पूना में प्राइवेट नौकरी करता था तथा आरोपी मझेला भाई 32 वर्षीय नितिन नेगी गांव में ही रहता था। तीनों के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक श्रीकांत की पत्नी एवं दो बच्चे हैं।

 

रुद्रप्रयाग कोतवाली निरीक्षक मनोज सिंह नेगी ने बताया कि कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज कर दिया गया है, जबकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। इधर, घटना से जवाड़ी सहित रुद्रप्रयाग जिले में सनसनी फैल गई है।

जनपद रुद्रप्रयाग में इसतरह की घटनाएं बढ़ रही हैं जिसमे बीते तीन दिन पहले रुद्रप्रयाग शहर में नरकोटा गांव के दो युवकों ने एक व्यापारी के पुत्र पर चाकू से वार किए। इस मामले में नरकोटा गांव के एक युवक पर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा जा चुका है। दूसरे नाबालिग युवक को बाल सुधार गृह भेजने की कार्यवाही गतिमान है। 

इस तरह की घटनाओं का अचानक बढना क्या मनुष्य की प्रवृति में भी। बदलाव आ रहा है। क्यो समाज मे कोई आगे नही आ रहा क्योंकि भौतिकवाद की अंधी दौड़ मे किसे फुर्सत है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->