हिमालय की आवाज।
जखोली की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर भाजपा प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी ने वन मंत्री से उनके आवास यमुना कलोनी मे की मुलाकात।
क्षेत्रीय जनहित की समस्याओं के निराकरण के प्रयास करने में सफल होना कहीं न कहीं जनता से जुड़ाव का उचित माध्यम है।
आज प्रदेश भाजपा नेता कमलेश उनियाल (प्रदेश सह मीडिया प्रभारी) ने जनपद रुद्रप्रयाग से संबंधित समस्याओं के संबंध में वन मंत्री सुबोध उनियाल से उनके यमुना कॉलोनी आवास पर मुलाकात कर जनपद रुद्रप्रयाग के अंतर्गत वन संबंधी स्वीकृति के कारण रुके हुए विकास कार्यों के संबंध में वन विभाग की NOC में हो रहे विलम्ब के सम्बन्ध में मुलाकात की।
विगत कई समय से वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम सड़कों व सरकार द्वारा जनहित में जो योजनाएं चलाई जा रही है के कार्य तकनीकी स्तर पर रुके हुए हैं, उनके सम्बन्ध में वनमंत्री उत्तराखंड सरकार से मुलाकात पर संपूर्ण विषयों पर गंभीरता से सुनते हुए रुद्रप्रयाग से आये जन प्रतिनिधि व प्रधान अन्य सामाजिक व्यक्तियों को समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया।
भाजपा नेता कमलेश उनियाल ने बताया कि वन मंत्री उत्तराखंड सरकार श्री सुबोध उनियाल से उनके यमुना कॉलोनी निवास पर आज भेंट के क्रम में सुबोध उनियाल के साथ सकारात्मक वार्ता के अंतर्गत कई विषय बिंदुओं पर वार्ता के उपरांत विभाग के अधिकारियों को मं दिशा निर्देश दिए व साथ में विधानसभा रुद्रप्रयाग के जनप्रतिनिधियों ने भी वन मंत्री से भेंट की ।
जिसमें उन्होंने वन्यजीवों से होने वाली पहाड़ों की फसलों के नुकसान का भी हवाला दिया और बाघ के प्रकोप से होने वाली जनहानि के विषय में वनमंत्री को अवगत कराया। जिस पर वन मंत्री ने संज्ञान लेते वन विभाग के बड़े अधिकारियों को फोन कर संबंधित विषय संपूर्ण चर्चा की ।