हिमालय की आवाज।
आखिर बाप तो हिस्ट्रीशीटर तो था ही लेकिन बेटे ने भी अपना नाम हिस्ट्रीशीटर मे जोड़कर नाम रोशन कर कर दिया।
पत्रकार योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला करने वाला एक और आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
त्रृषिकेश मे 2 सिंतबर को आँवला न्यूज पोर्टल के बरिष्ठ पत्रकार योगेश डिमरी पर शराबमाफियो ने जानलेवा हमला कर दिया था।
जिस हमले मे वे गंभीर रुप से घायल हो गये। जिसमे हिस्ट्रीशीटर सुनील उर्फ गंजा का का बेटा भी शामिल था , आखिर बाप तो हिस्ट्रीशीटर तो था ही लेकिन बेटे ने भी अपना नाम हिस्ट्रीशीटर मे जोड़कर नाम रोशन कर कर दिया इसको भी पुलिस ने पुलिस ने हत्या के प्रयास मे गिरफ्तार कर लिया है।
2 सितम्बर को ही घटना के दिन संदीप भंडारी पुत्र दयाल सिहं भंडारी निवासी 14 बीघा मुनिकीरेती टिहरी गढवाल ने पत्रकार योगेश डिमरी को जान से मारने की नीयत से मारपीट के सम्बन्ध में कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी थी।
तहरीर के आधार पर कोतवाली में मु0अ0स0 456/24 धारा 109(1)/352 बी0एन0एस0 बनाम सुनील गंजा आदि पंजीकृत किया। जिसमें 2 सितम्बर को ही नामजद अभियुक्त सुनील उर्फ गंजा 61 वर्ष पुत्र लाखन निवासी गली नंबर दो इन्द्रानगर ऋषिकेश को शनि देव मन्दिर रानीपोखरी से गिफ्तार किया गया था।
सुनील उर्फ गंजा वर्तमान में जेल में बन्द है तथा मुकदमें में नामजद दूसरे फरार अभियुक्त आयुष वालिया पुत्र सुनील उर्फ गंजा 24 वर्ष निवासी 55, इन्द्रानगर ऋषिकेश को आज इन्द्रानगर ऋषिकेश से गिरफ्तार किया व मुकदमें में धारा 3(5) BNS की बढोत्तरी की। पुलिस टीम में उ0नि0 कविन्द्र राणा, कानि0 अभिषेक कुमार, आशीष राठी व विकास कुमार शामिल थे।