90 की स्पीड पर हादसा- दो हिस्सों में बंट गई किसान एक्सप्रेस

90 की स्पीड पर हादसा- दो हिस्सों में बंट गई किसान एक्सप्रेस,
खबर शेयर करें:

 90 की स्पीड पर हादसा- दो हिस्सों में बंट गई किसान एक्सप्रेस

घटना के समय 13 बोगियों को लेकर इंजन 4 किलोमीटर आगे निकल गया, जबकि 8 डिब्बे पीछे ही छूट गए।

बिजनौर। रेल के ट्रैक पर तकरीबन 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही किसान एक्सप्रेस सवारियों को लेकर जा रही थी की अचानक दो हिस्सों में बंट गई। जाको राख्यों साइयाँ मार सके न कोय को प्रत्यक्ष रूप यहां देखा गया गनीमत इस बात की रही है कि इस रेल हादसे में कोई यात्री चोटिल नहीं हुआ है। रविवार को जनपद बिजनौर के चकरामल गांव के पास हुए रेल हादसे में तकरीबन 80- 90 किलोमीटर की स्पीड से सवारियों को लेकर दौड़ रही किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में विभाजित हो गई। इस दौरान 13 बोगियों को लेकर इंजन 4 किलोमीटर आगे निकल गया, जबकि 8 डिब्बे पीछे ही छूट गए। ट्रेन धनबाद से फिरोजपुर को जा थी। 

घटना उस समय हुई जब झारखंड के धनबाद से चलकर पंजाब के फिरोजपुर जा रही किसान एक्सप्रेस मुरादाबाद से आगे स्योहारा और धामपुर स्टेशन के बीच पहुंची। 

 हादसा  s3 और s4 डिब्बे को जोड़ने वाली बोगी की कपलिंग टूटने की वजह चकरावल गांव के पास हुआ है। हादसे का पता चलते ही गार्ड ने ड्राइवर और रेलवे के अफसरों को मामले की जानकारी दी। थोड़ी देर बाद ही मौके पर पहुंची रेलवे टीम द्वारा तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विभाजित हुए डब्बों को ट्रेन से जोड़ा गया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->