भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी ने जखोली की जन समस्याओं को लेकर गढ़वाल सांसद को सौंपा ज्ञापन

नागराजा सौड़ मे मीनि स्टेडियम, खानसौड़ मे टिन शैड,एक हाल,व शौचालय बनाने की गयी माँग,
खबर शेयर करें:

  रामरतन पवांर/ गढ़वाल ब्यूरो।

भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी ने जखोली की जन समस्याओं को लेकर गढ़वाल सांसद को सौंपा ज्ञापन।

ज्ञापन मे जखोली के नागराजा सौड़ मे मीनि स्टेडियम, खानसौड़ मे टिन शैड,एक हाल व शौचालय बनाने की गयी माँग

काश्तकारों की फसलो को नुकसान पहुंचाने वाले जंगली जानवरों से निजात दिलाने के लिए भी दिया ज्ञापन।


जखोली। भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल ने गढ़वाल सासंद अनिल बलूनी से मुलाकात की।इस मुलाकात के दौरान उन्होंने सांसद को विकासखंड जखोली मे नागराजा सौड़ मे मिनी स्टेडियम के निर्माण किये जाने के संमन्ध मे ज्ञापन सौंपा,श्री उनियाल ने ज्ञापन के  हवाले से लिखा कि नागराजा सौड़ पहले से ही एक समतल मैदान है और इस स्थान पर आये दिन क्रिकेट, बालीवाल आदि खेल होते रहते है।

  यहाँ तक कि इस मैदान मे विकासखंड स्तरीय खेल कूदो का भी आयोजन किया है इसलिए नागराजा सौड़ मे मीनि स्टेडियम का  निर्माण किया जाना अति आवश्यक है। इस क्षेत्र के अन्तर्गत लगभग 12 हाई स्कूल 7 इटंर कालेज और एक महाविद्यालय आता है।मीनि स्टेडियम निर्माण अगर नागराजा सौड़ मे किया जाता है तो आने वाले समय मे यहाँ पर विद्यालयो द्वारा कराये जाने वाली खेल कूद प्रतियोगिता का संचालन सरल तरीक़े से किया जा सकता है।


2- कमलेश उनियाल ने ज्ञापन मे जखोली मे 198283 मे पेयजल लाईन का निर्माण किया गया था

किन्तु 45 बर्ष बीत जाने के बावजूद भी आज दिन तक पाईपलाईन नही बदली गयी जिस कारण से जनप्रतिनिधि पेयजल लाईन बदलने की माँग कर रहे है।

पेयजल लाईन न बदलने से क्षेत्रीय जनता को पीने के पानी के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ि है। जल जीवन मिशन के तहत लाईने बिछ चुकी लोगो के बिल आने शूरु हो गये मगर नलो मे पानी नही आ र आ  है।

3 जखोली के खानसोड़ मैदान मे तमे एक टिन शैड,शौचालय व एक कमरा बनाये के संमन्ध मे भी कमलेश उनियाल ने सांसद बलूनी को ज्ञापन सौंपा। क्योंकि खानसोड़ मे लस्या पट्टी का हर साल धार्मिक मेला यानी(देव डोलियां नाचती है जिसे हम थलू भी कहते है। उन्होंने गढवाल सांसद से खानसोड़ मे टिन शैड,शौचालय, व एक कमरे के निर्माण हेतू धनराशि स्वीकृत करने की माँग की।

3 जखोली मे दर्जनों गाँवो मे जंगली जानवरों ने भारी तांडव मचा रखा है,सूअरो,बंदरो आदि जंगली जानबरो के द्वार काश्तकारों की सफलो भारी नुकसान पहुँचाया जा रहा है।

लेकिन जंगली जानवरो से निजात पाने हेतू कोई रणनीति नही बनी है, सिर्फ 2019-20 से उतराखंड सरकार द्वारा सूअरो को मारने के दिशा निर्देश जरूर दिये थे, लेकिन उस समय नुकसान पहुंचाने वाले जंगली जानवरों कोअ मारा गया था और लोगो कुछ सकुन मिला था।

  लेकिन अब जानबरो की संख्या बढ़ गयी जो कि फसलों को भारी नुकसान पहुँचा रहे है। इनसे भी निजात दिलवाने हेतू गढवाल सांसद को ज्ञापन सौंपा गया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->