कक्षा 10 वीं की छात्रा कासिश 15 वर्ष उफनते गदेरे में बह गई

कक्षा 10 वीं की छात्रा कासिश 15 वर्ष उफनते गदेरे में बह गई, स्थानीयों ने कड़ी मशक्कत करके छात्रा को उफनते गदेरे से बचाया,
खबर शेयर करें:

  कक्षा 10 वीं की छात्रा कासिश 15 वर्ष उफनते गदेरे में बह गई स्थानीयों ने उफनते गदेरे से छात्रा को बचाया।

विद्यार्थियों को आजकल उफनते बरसाती गदेरे पार करने पड़ते हैं, क्या सरकार की नजर इन फ़ोटो ओर वीडियो पर नही पड़ती होगी।

भिलंगना ब्लॉक के बासर पट्टी के कौन गांव के छातियार तोक  शनिवार सुवह कक्षा 10 वीं की छात्रा काशिस 15 वर्ष पुत्री मनोज लाल उफनते गदेरे में बह गई।

  शहीद विनोद पाल सिह इन्टर कालेज की छात्रा  काशिस सुबह घर से स्कूल के लिए चली रास्ते मे  छातियार तोक में गदेरे को पार करते समय वह गई छात्रा के चिलाने पर वहा से गुजर रहे ग्रामीण भरत लाल छात्रा की मदद के लिए दौडा सोर सुनकर छात्रा के परिजन भी वहा पहुचे भरत लाल और ग्रामीणों की मदद से छात्रा को बाहर निकाला छात्रा को सामुदिक स्वास्थ्य केन्द्र बैलेस्वर लाया गया जहा छात्रा का इलाज चल रहा है

  ग्राम प्रधान उदय सिह नेगी ने कहा कि लोनिवि को कई वार उक्त गदेरे पर पुलिया निर्माण  करने को कहा गया लेकिन विभाग क्यों देरी कर रहा है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->