वृक्षारोपण मे बढ़-चढ़कर दिया अपना सहयोग

बाल गंगा महाविद्यालय के नमामि गंगे/अर्थ गंगा राज्य परियोजना प्रबंधन एस एस स्वयंसेवियो, शिक्षकों एवं महाविद्यालय के कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण किया,
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल।

भिलंगना रेंज के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय सेन्दुल परिसर मे  किया गया वृक्षारोपण।

प्रदीप चौहान के सहयोग से किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन।

राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रूप के तत्वावधान मे हुआ वृक्षारोपण का शुभारंभ।

बाल गंगा महाविद्यालय के एन एस एस स्वयंसेवियो, शिक्षकों एवं महाविद्यालय के कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण मे बढ़-चढ़कर दिया अपना योगदान।

आज 22/07/2023को बाल गंगा महाविद्यालय के नमामि गंगे/अर्थ गंगा राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप के तत्वधान मैं सूचना शिक्षा एवम संचार गतिविधि/एनएसएस /महाविद्यालय पर्यावरण संरक्षण के अंर्तगत महाविद्यालय परिसर में वन विभाग भिलंगना रेंज चमियाला  वनाधिकारी  मुख्य अतिथि श्री प्रदीप चौहान के सहयोग से वृक्षारोपण कार्य आयोजित किया गया।

     कार्यक्रम का सुभारंभ मुख्य अतिथि एवम महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रत्येक व्यक्ति द्वारा एक पेड़ लगाए जाने और उसका सरक्षण करने को कहा गया। इस उपलक्ष पर डॉ 0डी0 एस0 भंडारी द्वारा वन विभाग की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। भारी बारिश के चलते सभी छात्र छात्राओं, एनएसएस स्वयंसवियों शिक्षकों एवम महाविद्यालय के कर्मचारियों ने वन विभाग के साथ वृक्षारोपण का कार्य किया।वृक्षारोपण मे नमामि गंगे/अर्थ गंगा के अंर्तगत  कॉलेज परिसर में पच्चीस पेड़ रुद्राक्ष एवम बीस पेड़ बेल पत्र के लगाए गए,तथा बीस बीस वृक्ष आवला, जामुन, कचनार के रोपे गए। 

   तत्पश्चात नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉ रीना पुरोहित द्वारा रुद्राक्ष एवम बेल पत्र से उद्यमिता एवम विकास और पर्यावरण मे इन पौधों के महत्व  को समझाते हुए कॉलेज परिसर में  कॉलेज के प्राचार्य डॉ बी सी उनियाल एवम रेंजर प्रदीप सिंह चौहान, श्री डी पी मैठाणी, श्री बलवंत सिंह एवम शिक्षक ,कर्मचारियों द्वारा नमामि गंगे/अर्थ गंगा की होर्डिंग्स लगाई गई,जिससे कि छात्र छात्राएं रूद्राक्ष और बेल पत्र लगाने को प्रेरित हों और अन्य लोगों को जागरुक करें। 

  साथ ही साथ कॉलेज परिसर को हरा भरा रखने हेतु ग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस की होर्डिग्स महाविधयालय द्वारा लगाई गईं।

   इस अवसर पर वन दरोगा चमियाला, कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अर्चना कुनियाल, डॉ सरिता बहुगुणा, डॉ रेखा बहुगुणा, डॉ बद्रीश बडोनी, डॉ कृष्ण चंद नेगी, डॉ सोना उनियाल, श्री साब सिंह, श्री अनिल कंसवाल, श्री विरेन्द्र नाथ, कमलेश्वर मैठाणी आदि उपस्थित रहे ।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->