कलयुगी मां ने मां की ममता को किया शर्मसार नहर मे मिला एक भ्रूण

कलयुगी मां ने मां की ममता को किया शर्मसार नहर मे मिला एक भ्रूण,डोईवाला- जनपद देहरादून के अन्तर्गत डोईवाला से से एक
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

डोईवाला के केशवपूरी नहर मे मिला एक भ्रूण।

दिन दहाड़े नहर मे भ्रूण मिलने से  पूरे इलाके मे फैल गयी सनसनी।

माँ की ममता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। 4 माह के  भ्रूण को नहर में फेंके जाने की घटना से क्षेत्र में सनसनी। 

डोईवाला- जनपद देहरादून के अन्तर्गत डोईवाला से से एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिन दहाड़े केशवपूरी की   सिचांई नहर मे एक भ्रूण मिलने से पूरे इलाके मे सनसनी मच गयीं।

घटना सोमवार की सुबह लगभग 12 बजे की आसपास की है।

 एस आई राकेश शाह के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोईवाला के डाक्टरों ने  पुष्टि करते हुए बताया कि भ्रूण लगभग चार महीने के आसपास था, जिसे गर्भपात करवा करके नहर मे फेंक दिया। वही समाज सेवी भारत भूषण ने उस भ्रूण को नहर से निकवा कर शमशान घाट मे दफना दिया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->