जेसीबी मशीन सड़क चौड़ीकरण करते समय खाई में गिरी

जेसीबी मशीन सड़क चौड़ीकरण करते समय खाई में गिरी,टैंया पुल व पिनोला के बीच एचपीसी कम्पनी का जेसीबी /लोडर संख्या UK 14CA3285 मोटर मार्ग पर चौड़ीकरण का क
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

जेसीबी मशीन सड़क चौड़ीकरण करते समय खाई में गिरी।

दुर्घटनाग्रस्त जेसीबी के घायल चालक को पुलिस ने खाई से निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा जहां उपचार के दौरान चालक की मृत्यु।

चमोली - जनपद चमोली के अन्तर्गत लगभग आज दोपहर मे 1 बजे करीब टैंया पुल व पिनोला के बीच एचपीसी कम्पनी का जेसीबी /लोडर संख्या UK 14CA3285   मोटर मार्ग पर  चौड़ीकरण का कार्य कर रहा था  कि आचानक जेसीबी सड़क से लगभग 30 मीटर नीचे खाई मे गिर गया।

जिसमे कि  जेसीबी चालक अवधेश पुत्र हरि सिह निवासी ग्राम जरारी थाना व तहसील जिला आगरा उत्तरप्रदेश उम्र 26 बर्ष गम्भीर रुप से घायल हो गया

गम्भीर रु से घायल चालक को थाना गोविन्द घाट पुलिस द्वारा रेस्क्यू करके उपचार हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशी मठ लाया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा है था लेकिन अभी अभी खबर मिली है कि चालकी इलाज के बाद अस्पताल मे मौत हो गयी

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->