रामरतन सिह पवांर/जखोली
शान्ति पूर्ण निर्भीक,व निष्पक्ष मतदान मे खलल डालने वाले अराजक तत्व हो शीघ्र गिरफ्तार-ऐरी
"रुद्रप्रयाग विधानसभा प्रत्याशी के हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाय व इस घटनाक्रम में सलिप्त लोगो का शीघ्र खुलासा हो-उक्रांद"
रुद्रप्रयाग-उत्तराखंड क्रान्ति दल के प्रत्याशी मोहित डिमरी पर हुये जान लेवा हमले की उक्रांद ने घोर निन्दा की। दल के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिहं ऐरी व केन्द्रीय महामंत्री देवेन्द्र चमोली ने हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुये इस घटनाक्रम में लिप्त दोषियों को सजा देने की मॉग की है।
कल रात लगभग 9.30 बजे रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास पर उक्रांद प्रत्याशी मोहित डिमरी पर अग्यात लोगो द्वारा हमला किया गया जिसमें उन्हें हाथ व सिर पर चोट आई है व उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। उनके साथियों द्वारा उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
मोहित डिमरी पर हुये हमले की चारों ओर निन्दा की जा रही है। उत्तराखंड क्रान्ति दल ने इस घटनाक्रम को गम्भीरता से लेते हुये इसे विरोधियों की बौखलाहट करार दिया। कल देर रात देहरादून से पिथौरागढ़ पहुंचे दल के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिहं ऐरी ने घटना को दुर्भग्यपूर्ण बताते हुये इसे लोकतंत्र विरोधियों की साजिश करार दिया है। दूरभाष पर उन्होंने कहा कि प्रशासन शीघ्र लोकतंत्र के इस महापर्व में बाधा उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों की खोजबीन कर गिरफ्तार करे व घटना में संलिप्त लोगो को बेनकाब करे ताकि निष्पक्ष व निर्भीक चुनाव की परिकल्पना साकार हो सके।