रुद्रप्रयाग विधानसभा मे इस बार होगा चतुरकोणीय मुकाबला

रुद्रप्रयाग विधानसभा मे इस बार होगा चतुरकोणीय मुकाबला, रुद्रप्रयाग विधानसभा चुनाव 2022, किस पार्टी के खिलाफ चल रहा है रुद्रपयाग में माहौल,
खबर शेयर करें:

 रामरतन सिह पवांर/जखोली


रुद्रप्रयाग विधानसभा मे इस बार होगा चतुरकोणीय मुकाबला।

भाजपा काग्रेंस, उतराखंड क्रान्तिदल व निर्दलीय प्रत्याशियो के बीच होगा रोमांचक मुकाबला।

विधानसभा चुनाव के लिए केवल चार दिन का समय बचा है। प्रत्याशियों ने अपना-अपना प्रचार तेज कर दिया है, रुद्रप्रयाग विधानसभा मे चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी चाहे वो राष्ट्रीय पार्टी का हो चाहे निर्दलीय हो गाँव-गाँव जाकर वोटरो को अपने पक्ष मे वोट करने के लिए लुभाने का प्रयास कर रहे।लेकिन अब देखना ये है कि रूद्रप्रयाग विधानसभा मे विधायक का ताज किसके सर पर सजता है ये बाद की बात है।

आपको बताते चले कि इस समय रूद्रप्रयाग विधानसभा मे 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान मे उतर कर अपने भाग्य को अजमा रहे है। जिसमे भाजपा से भरत सिह चौधरी, काग्रेंस पार्टी से प्रदीप थपलियाल, उतराखंड क्रान्तिदल से युवा नौजवान मोहित डिमरी व निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे पूर्व केबिनेट मंत्री जिन्होंने ने उतरप्रदेश से लेकर और उतराखंड तक रुद्रप्रयाग का नेतृत्व अनेक विकास कार्य करवाये जिसके दम पर कंडारी रुद्रप्रयाग विधानसभा मे जनता के बीच जाकर अपने द्वारा किये गये विकास कार्यो के आधार वोट माँग रहे है। यही ही नही कंडारी जखोली ब्लाक के प्रमुख पद पर रह कर जनता की सेवा की। 

अब बात करते हैं भाजपा से चुनाव लड़ रहे भरत सिह चौधरी की, चौधरी ने इससे पूर्व रूद्रप्रयाग विधानसभा मे पाँच साल तक विधायक रहते हुए रूद्रप्रयाग का नेतृत्व किया और जनता से जुड़े अनेक विकास कार्य किये जिसको आधार मानते हुए भरत सिह चौधरी जनता के बीच इन पाँच सालो मे किये गये कार्यो को गिनाकर वोट माँग रहे है। 

वही प्रदीप थपलियाल जिन पर कि काग्रेंस पार्टी ने भरोसा जताते हुए रूद्रप्रयाग विधानसभा से टिकट देकर भरोसा जताया है। प्रदीप थपलियाल वर्तमान मे जखोली ब्लाक के प्रमुख पद पर तैनात है, और कोरोनाकाल मे उनके द्वारा गावँ गावँ जाकर कोविड से बचाव किट बांटना, कोरोना योद्धाओं के लिए निशुल्क भोजन व आवासीय व्यवस्था, राष्ट्रीय पुरस्कार दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरुस्कार से सम्मानित।

बता दें कि दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार हर साल दिया जाता है। सेवाओं और सार्वजनिक वस्तुओं के वितरण में सुधार करने के लिए हर स्तर पर पंचायती राज संस्थानों द्वारा किए गए अच्छे काम को मान्यता देने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली पंचायतों (जिला, मध्यवर्ती और ग्राम पंचायत) को यह पुरस्कार दिया जाता है। 

विकासखण्ड जखोली प्रांगण में वीरभड़ माधो सिंह भंडारी की मूर्ति स्थापना, इस तरह से क्षेत्र की समस्याओं के निदान को लेकर जनता के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहें हैं। 

साथ ही हम बात करते है उतराखंड क्रान्तिदल से चुनाव लड़ रहे युवा, नौजवान और स्वच्छ, इमानदार छवि के प्रत्याशी मोहित डिमरी की, मोहित लगभग तीन सालो से जनांदोलनों मे अपनी भूमिका निभा रहे है,और हर संभव गरीबों की मदद मे लगे रहते है और बिना किसी भेद भाव के जनता से ताल मेल रखने वाले नेता हैं।

रूद्रप्रयाग विधानसभा मे युवाओ की पहली पसंद है, के आधार पर डिमरी वोट माँगने घर-घर जा रहे है व जनसंवाद कर रहे हे। 

अब हमने भी जनता से पूछकर इन चारो उम्मीदवारों मे किसका पलड़ा भारी हो सकता है तो कयास लगाये गये कि रूद्रप्रयाग विधानसभा मे अब की बार चतुष्कोणीय मुकाबले पूर्ण आसार लगाये जा रहे और यह मुकाबला भाजपा, काग्रेंस, उतराखंड क्रांति दल व निर्दलीय प्रत्याशी के बीच देखने को मिलेगा।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->