महिला का छत विक्षत शव जंगल से बरामद

घने जंगल मे महिला का शव बरामद,
खबर शेयर करें:

 रूप सिंह रावत/सतपुली

बौंठा गांव की 71 वर्षीया सतेश्वरी देवी का क्षत-विक्षत शव उखलेत के जंगल में बरामद।

महिला की मृत्यु जंगली जानवर के कारण हुई या अन्य कारण से यह स्पष्ट नही है।

सतपुली/लैंसडाउन (उत्तराखंड)। सतपुली के नजदीक उखलेत के जंगलों में ग्राम बौंथा, पट्टी कौड़ियां, लैंसडाउन की निवासी एक 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला सतेश्वरी देवी पत्नी सुरेंद्र प्रसाद का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है।

प्रारंभिक सूचना के अनुसार, सतेश्वरी देवी की उम्र करीब 71 वर्ष बताई जा रही है। उनका निवास पौड़ी जिले के लैंसडाउन क्षेत्र की पट्टी कौड़ियां के अंतर्गत ग्राम बौंथा में था। उनका शव उखलेत के घने जंगलों में मिला, जो सतपुली क्षेत्र के निकट स्थित है। शव की स्थिति को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि यह किसी वन्यजीव के हमले का शिकार हुआ है या फिर इसकी मौत के पीछे कोई अन्य कारण है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके।

यह घटना क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर रही है। पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच जारी है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->