भालू द्वारा गोशाला की छत तोड़कर गाय को मारा

धनकुराली गावँ में गोशाला की छत तोड़कर मवेशियों को रीछ द्वारा मारा व घायल किया गया,
खबर शेयर करें:

धनकुराली गावँ में भालू द्वारा गौशाला की छत तोड़कर गाय को मारा ओर 2 जानवर घायल।

गोशाला की दीवार इस बरसात में टूटने के कारण पुरानी गोशाला में बांधे थे पशु।

रुद्रप्रयाग- विकासखण्ड जखोली के धनकुराली गावँ में श्रीमती अनिता देवी पत्नी श्री गम्भीर सिंह जिनकी गोशाला की पिछली दीवार भारी बरसात के चलते टूट गयी थी। जिसके कारण मंजखोली तोक जो कि गावँ से दूर है में स्थित अपनी पुरानी  गोशाला में  पशुओं को बांधना शुरू कर दिया।

31 अगस्त 2025 की रात को जंगली जानवर सम्भवतया रीछ द्वारा गोशाला की छत तोड़कर 1 गाय को मारा व बैल हमलाकर मरणासन्न स्थिति में तथा भैंस पर भी हमला किया। इस घटना का पता सुबह चला जब अनिता देवी गोशाला पहुंची जिसके उपरान्त गावँ से लोग घटनास्थल पर पहुंचे और वन विभाग को इस बाबत सूचना दी गयी।

वन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी जखोली रेंज हरीश थपलियाल ने बताया कि घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर लिया है ओर मुआवाजे हेतु विभागीय कार्यवाही की जा रही है तथा पूर्व में भी गावँ में जंगली जानवरों को दूर भगाने के लिए पटाखे दिए गए थे और अब भी दिए गए हैं जिससे कि जंगली जानवरों का गावँ के नजदीक आना जाना कम हो सके।

यह भी पढ़ें - बिना चौकीदार लस्तर हिलाईं नहर टूटने से चौंरा गावं को बना खतरा।

इस घटना पर ग्राम प्रधान धनकुराली नरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि पूर्व समय मे गुलदार द्वारा की गई घटनाओं से लोग उबरे भी नही थे कि फिर से इस तरह की घटनाओं से लोगों के मन मे भय व्याप्त हो गया है।  carrying capacity के अनुसार यदि जंगलों में जानवरों की संख्या हो तो उनका भोजन आसानी से मिल जाएगा पर कम क्षेत्रफल में शिकारी जानवरों का अधिक होना शिकार न मिलने पर इस तरह की घटनाएँ आधिक हो रही हैं। वन विभाग जानवरों की गणना करवाकर इन्हें दूसरे स्थानों पर भेजे।

यह भी पढ़ें - आखिर उत्तराखण्ड और हिमाचल प्रदेश में आपदा का कहर क्यों।

जंगली जानवरों की संख्या एकाएक बढ़ने का कारण ओर समाधान पर शोध करके कार्यवाही करने की जरूरत है जिसपर वन विभाग को कार्य करना होगा।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->