समर केम्प में बच्चों ने की मस्ती।

समर केम्प का आयोजन,
खबर शेयर करें:

    देवभूमि चिल्ड्रन एकेडमी सांकला में समर कैम्प का आयोजन।

चिंता पर काबू पाने के लिए समर केम्प है एक उपकरण।

देवभूमि चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल सांकला में आयोजित समर कैंप के पहले दिन बच्चों ने बिना आग से बनने वाले खाने (फूड विदाउट फायर) का आनंद लिया। स्कूल प्रिसीपल अमिताभ चमोली की अगुवाई में आयोजित समर कैंप में छात्र छात्राओं द्वारा अलग-अलग तरह के व्यंजन तैयार किये गए उसमें खास बात यह रही कि सभी चीजें बिना आग से तैयार की गई थी, चाहे वह खाने का सामान था या पीने के लिए जूस, शेक, शरबत, लस्सी आदि तरल पेय आदि तैयार किये गए। इसके अलावा विभिन्न खेलों तथा सामूहिक नृत्य गायन से छात्रों ने समर कैम्प का जमकर आनंद उठाया।







चिंता पर काबू पाने के लिए समर केम्प है एक उपकरण-

 बच्चे को शिविर-पूर्व घबराहट से उबरने में मदद करने की कुंजी है, उनकी भावनाओं को स्वीकार करना और उन्हें नियंत्रित करने के लिए उन्हें साधन प्रदान करना इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धन समिति के प्रबंधक श्री चंडी प्रसाद चमोली, सहायक प्रबंधक श्री अनंत एस0 भट्ट,  दिनेश रावत, अरविंद रावत, मनीषा चमोली, जीवन प्रकाश, प्रमिला, धर्मेंद्र राणा, सरिता, हिमानी , रेखा, हर्षवर्धन, सामाजिक कार्यकर्ता सोकार सिंह, श्री भानू प्रसाद काला आदि उपस्थित थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->