विद्युत पोल को ले जा रही पिक अप वाहन अनियंत्रित होकर गिरा 200 मीटर गहरी खाई मे

विद्युत पोल को ले जा रही पिक अप वाहन अनियंत्रित होकर गिरा 200 मीटर गहरी खाई मे,
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज़।

दुखद खबर- विद्युत पोल को ले जा रही पिक अप वाहन अनियंत्रित होकर गिरा 200 मीटर गहरी खाई मे।

वाहन मे चालक सहित 8 लोग थे सवार एक महिला की दुर्घटना मे दर्दनाक मौत।

प्राप्त सूचना के अनुसार भीमताल निवासी मनोज भट्ट पिकअप मे विधुत पोल लेकर जा रहा था कि रास्ते मे लुगड़ से करीब 300 मीटर की दूरी पर पटरानी के पास वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर दूर गहरी खाई मे जा गिरा।वाहन पोल को लेकर हरीशताल जा रहा था।

वाहन मे विधुत विभाग के तीन कर्मचारी निखिल, देवेंद्र और भोला के आलावा चालक मनोज भट्ट का साथी भी मौजूद था। वही  रास्ते मे लुगड़ के निकट घराट से गेहूँ पिसवाकर पटरानी निवासी नीमा देवी परगांई पिंकी और चंदू नामक व्यक्तियो ने भी चालक से लिफ्ट माँगकर वाहन मे सवार हो गये।

इस हादसे मे नीमा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि पिंकी ,नंदू के अलावा चालक मनोज भट्ट अरुण, निखिल, देवेन्द्र और भोला घायल हो गये।

साथ ही खबर मिली है कि  मृतक  नीमा हल्द्वानी के एक डिग्री कालेज मे पढाई करती थी  वही नेटवर्क न होने के कारण समय पर सूचना न मिलने से रेस्क्यू देरी से हुआ।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->