पोखरी रोड मार्ग दुर्गाधार के पास रोड का पुश्ता गिरने से दुर्गाधार से तिलवाड़ा की आवाजाई बंद

रुद्रप्रयाग से पोखरी रोड मार्ग दुर्गाधार आवाजाई बंद
खबर शेयर करें:

  मानेंद्र कुमार पप्पू/दुर्गाधार रुद्रप्रयाग।

रुद्रप्रयाग से पोखरी  रोड मार्ग दुर्गाधार के पास रोड  का पुश्ता गिरने से दुर्गाधार से तिलवाड़ा की आवाजाई बंद।


एक रिहायसी मकान के ऊपर सड़क का मलबा आने से मकान को बना खतरा।



रुद्रप्रयाग- कल रात की भारी बारिश होने के कारण सभी जगह के रोड रास्ते क्षतिग्रस्त अवरुद्ध हो गए हैं, इसी के चलते रुद्रप्रयाग से पोखरी रोड मार्ग, दुर्गाधार के समीप मोलखा  नामक तोक  भारी बारिश के कारण सारा मलवा रोड का पुस्ता तोड़ते हुए, दुर्गाधार जनदरकटिया से तिलवाड़ा जाने वाली रोड पर मलवा गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है 

    जिससे स्कूलों बच्चों    आम जनमानस को  आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पी डब्लू डी  रुद्रप्रयाग के द्वारा जेसीबी लगा दी गई है मलवा को हटाया जा रहा है

 दुर्गाधार में ही सुमित्रा देवी के मकान के ऊपर रोड का मलवा आ गया है  सुमित्रा देवी ने राजस्व  विभाग व पीडबलूडी को इसकी सूचना दे दी है  रोड़ का पुश्ता  लगाने की मांग की है कल रात की भारी बारिश होने के कारण इस रोड पर कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->