त्यूँखर गांव के ग्रामीण इलाकों मे दोपहर मे खले आम घूम रहा है भालू

त्यूँखर गांव के ग्रामीण इलाकों मे दोपहर मे खले आम घूम रहा है भालू,
खबर शेयर करें:

त्यूँखर गांव के ग्रामीण इलाकों मे दोपहर मे खले आम घूम रहा है भालू , लोगो मे फैला दहशत का माहौल।

त्यूँखर मे एक गौशाला को भी तोड़ गया भालू, लोग और भी परेशान।

ग्रामीण कर रहे वन विभाग से भालू को  पकड़ने की माँग।


जखोली- जखोली विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत त्यूँखर के जंगलो मे लगातार भालू का देखा जाना जारी है कभी गाँव मे भालू देना दिखाई देता है तो कभी गाँव के समीप के जंगलो मे नजर आ रहा है। बता दे कि कल दिनांक 22/8/2024 को दोपहर के समय ग्राम त्यूँखर के अनूसूचित बस्ती के निकट जंगल घरदार नामी तोक मे एक भालू दिखाई दिया जिसकी वीडियो गाँवो वालो ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी वीडियो मे साफ दिखाई दे रहा कि भालू किस कदर दिन दहाड़े रास्ते पर चल रहा इस तस्वीर को देखकर ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो गये ।

अब ग्रामीणों को भालू का डर सताने लगा है। गाँवो की अधिकांश महिलाएं हमेशा अपने मवैंशियो के लिए घास पत्ती लेने जंगल ज ते रहते हैं ,ऐसी स्थिति मे कही ऐसा न हो कि भालू किसी महिला को मौत के घाट न उतार दे। वही एक ओर सूचना प्राप्त हुई है कि आज सुबह 4 बजे के आस पास भालू ने गोविन्द सिह पवांर पुत्र हरि सिह जो की कानाखाल नामी तोक मे निवास करते है भालू ने गौशाला को तोड़ दिया ।

गौशाला के अन्दर एक भैस बँधी थी गोविन्द सिह के कहने के मुताबिक जब बहार कुछ तोडऩे की आवाज आयी तो वे अपने कमरे से बहार आये तो उन्होंने देखा कि भालू गौशाला को तोड़ रहा है।किसी तरह शोर मचाने के बाद भालू भागने लगा।

यह माना जा रहा है कि ये भालू एक नही अधिक म त्रा मे जंगलों मे विचरण कर रहे है।

सूचना के मुताबिक जो भालू कल त्यूँखर मे दिखाई दिया वो भालू गत वर्ष लौंगा गांव के नजदीक लौंगा धनोली वाले मोटर मार्ग पर भी लौंगा के ग्रमीणों भी देखा था जिसका भी वीडियो हम सोशियल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं।

वही ग्रामीणों ने वन वही विभाग से भालू पकड़ने की गुहार लगाई है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->