खबर शेयर करें:

     हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल


    भ्रष्टाचार के मामले पूर्व मुख्यमंत्री हुए गिरफ्तार, मुख्यमंत्री पद पर रहते सरकारी धन का किया था दुर्पयोग।



    जखोली-तेलुगू देशम पार्टी(TDP) के प्रमुख और आन्ध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू को एक भ्री के ममाले मे आज शनिवार को गिरफ्तार किया गया है।

    भ्रष्टाचार के मामले. आपराधिक जाँच विभाग सी आई डी द्वारा उन्हें गिरप्तार किया गया है,नायडू के खिलाफ 2021 से भ्रष्टाचार का मामला दर्ज था।

    जब नायडू की गिरप्तारी की गयी तो तब वे शहर के आर के फक्शन हाल स्थित अपने कैम्प मे आराम कर रहे थे।पूर्व मुख्य मंत्री को गिरप्तार करने नांदयाल रेंज के डीआईजी रघुरामी रेड्डी और सीआईइडी के नेतृत्व मे भारी पुलिस फोर्स वहाँ पहुंची थी।

    आपको बता दे कि चन्द्रबाबू नायडू को आन्द्रप्रदेश स्टेट स्कील

    डेपलोमेन्ट स्कीम मामले मे भी मुख्य आरोपी बनाया गया था।

    इस घोंटाले को लेकर इन पर लाखो करोडों रू गबन करने का आरोप है,2016 मे टीडीपी सरकार मे मुख्यमंत्री रहते बेरोजगार युवाओं को उनकी क्षमता बढ़ाने हेतू कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके सक्त बनाने के उदेश्य से.एसपीएसएसडीसी

    की स्थापना की गयी थी।


    आन्द्रप्रदेश की सीईडी की तरफ से दर्ज एफआईआर के आधार पर्वतन ईडी भी मनी लाँड्रन्किग

    रोगथाम के अन्तगर्त घोटाले की जाँच कर रहा है। आरोप है कि डीटीएसपीएल इनके निर्देश और अन्य ने सेल कम्पनी की मदद से बहुस्तरीय लेनदेन कर सरकार धन का दुर्प कियावत है।

    फर्जीवाड़ा कर 370 करोड की धनराशि निकाल ली।वही नायडू के बेटे नारा लोकेश को भी गिरफ्तार किया गया है,वही बीजेपी ने चन्द्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर घोर निन्दा की है

    इनकी गिरप्तारी से पूरी टीडीपी कार्यकर्ताओं मे भारी उबाल है।

    खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
    खबर शेयर करें:

    हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

    WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

    यहां क्लिक करें----->