आरक्षी जसबीर सिंह को चमोली पुलिस द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

आरक्षी जसबीर सिंह को चमोली पुलिस द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
खबर शेयर करें:

 हिमालय की आवाज /न्यूज पोर्टल।

आरक्षी जसबीर सिंह को चमोली पुलिस द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

दिनांक 10.09.23 की प्रात: को उपचार के दौरान देहरादून में आरक्षी जसबीर सिंह के आकस्मिक निधन पर आज दिनांक 11.09.2023 को पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल, पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद शाह एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी।

   पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा स्व0 आरक्षी जसबीर सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा इस अपूर्ण क्षति से दुखी उनके परिजनों के प्रति दुख और संवेदना प्रकट करते हुए शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की।

    सम्पूर्ण चमोली पुलिस परिवार उक्त जवान के असमय मृत्यु पर अत्यधिक दुखी है तथा इनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है। पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में निरीक्षक अभिसूचना इकाई श्री सचिन चौहान एवं समस्त अधिकारी/कर्मगणों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।  

    इस दौरान पुलिस लाईन में प्रतिसार निरीक्षक श्री आनन्द सिंह रावत, यातायात उपनिरीक्षक दिगम्बर सिंह उनियाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->