वासुदेव यूनियन मयाली की टैक्सी गाड़ियों हेतु देहरादून रिस्पना पुल पर खुला पॉइंट

वासुदेव टैक्सी यूनियन मयाली की सूमो टेक्सी का रिस्पना पुल प्वाइंट खुला,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर /गढ़वाल ब्यूरो।

वासुदेव टैक्सी यूनियन मयाली ने गढ़वाल दून टैक्सी मालिक कल्याण समिति के आपसी सहमति से खुला टैक्सी प्वाइंट।

देहरादून से आने जाने वाले सवारियो को होगी सुविधा आम लोगो मे भी खुशी की लहर।

जखोली-मयाली बाजार मे स्थित वासुदेव मैक्स सूमो ट्रेकर टैक्सी यूनियन  के द्वारा यूनियन के अध्यक्ष हरीश पुण्डीर की अध्यक्षता मे एक बैठक का आयोजन किया, बैठक मे समस्त पदाधिकारियों के द्वारा देहरादून के रिस्पना पुल पर मयाली से जाने वाले टैक्सी वाहनो के लिए चर्चा की गयी।

रिस्पना पुल पर वासुदेव टेक्सी यूनियन का प्वांइट खोले जाने का मुख्य मकसद ये है कि मयाली के विभिन्न क्षेत्रो से जाने वाली सवारियों को यहाँ से और देहरादून से आने जाने मे सुविधा मिल सके। यही ही नही इस प्वाइंट खोलने से डग्गामार वाहनो व प्राईवेट गाड़ियों मे आने जाने वाले वाहनो पर भी अंकुश लग सकेगा।

इस सम्बन्ध में मयाली टैक्सी यूनियन ने रिस्पना पुल पर प्वांइट खोले जाने बावत मयाली टैक्सी यूनियन गढ़वाल दून टैक्सी यूनियन कल्याण समिति रिस्पना के अध्यक्ष /सचिव को पत्र प्रेषित किया गया।

 रिस्पना पुल से जो भी वाहन मयाली यूनियन के संचालित होगे  प्रतिदिन चलने वाले  की सूचि भी 

संलग्न की गयी है।

टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष हरीश, उपाध्यक्ष प्रबल रौथाण, सचिव दिगपाल सिह नेगी, कोषाध्यक्ष राकेश बुटोला ने बताया कि 2 सितंबर को देहरादून रिस्पना पुल पर मयाली से देहरादून व देहरादून से मयाली के लिए संचालित होने वाले वाहनो का विधिवत रुप से उद्वघाटन भी हो चुका है मयाली टैक्सी यूनियन ने गढ़वाल दून मालिक टैक्सी यूनियन रिस्पना, देहरादून का आभार जताया है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->