अतिक्रमण हटाने के नाम पर शासन-प्रशासन जनता मे पैदा कर रहे है भय- अर्जुन गहवार

अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का डण्डा,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/जखोली।

अतिक्रमण हटाने के नाम पर शासन-प्रशासन जनता मे पैदा कर रहे है भय- अर्जुन गहवार।

जखोली। विकासखण्ड जखोली के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख व कांग्रेस पीसीसी सदस्य अर्जून गहरवार ने कहा प्रदेश सरकार और विभागीय अधिकारी सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के नाम पर जनता में भय पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के नाम पर 50 सालों अपना व्यवसाय कर रहे लोगों के उत्पीड़न करने के खिलाफ धामी सरकार का पुरजोर विरोध करेगी।

    एक बयान में अर्जून गहरवार ने कहा कि हाईकोर्ट ने किन परिस्थितियों में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रदेश की धामी सरकार को निर्देश दिए हैं। इस पर सरकार को शीघ्र राज्य के छोटे व्यापारियों के हित में विधानसभा में अध्यादेश लाकर प्रदेश की जनता के हितों के लिए त्वरित निर्णय लेना चाहिए। 

    उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के बाद पलायन का दंश झेल रहे पर्वतीय क्षेत्र में रिवर्स पलायन कुछ हद तक बढ़ा है। जिस कारण कई युवाओं ने सड़क किनारे छोटे ढाबे से लेकर अन्य दुकानें खोल कर परिवार का भरण पोषण के लिए संसाधन जुटाए। उन्होंने कहा सड़क किनारे वैध तरीके से बने भवनों और छोटी दुकानों को तोड़ने के लिए धामी सरकार ने एक नियम बनाकर जनता में भय पैदा किया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में त्रिवेंद्र रावत सरकार के समय से राज्य की जनता का कभी विकास प्राधिकरण के नाम पर तो कभी अतिक्रमण के नाम पर लगातार उत्पीड़न किया जा हा है। आरोप लगाया कि धामी सरकार भी पर्वतीय क्षेत्रों की जनता को पलायन करने के लिए मजबूर कर रही हैं। कहा कि कांग्रेस धामी सरकार के हर जन विरोधी फैसले का विरोध कर जनता के साथ खड़ी रहेगी। 

   उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय, जवाड़ी बाईपास, तिलवाड़ा, सुमाड़ी ओर मयाली बाजार में भी हाई कोर्ट का हवाला देते हुए स्थानीय लोगों को परेशान किया जा रहा है, जिसका वे पुरजोर विरोध कर स्थानीय जनता के साथ खड़े होकर संघर्ष करेंगे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->