हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल
ग्राम पंचायत गहड़खाल की रहने वाली 3 साल की एक मासूम बच्ची को गुलदार ने कहा बनाया अपना निवाला।
घटना को लेकर ग्रामीणों मे छाया खौफ का माहौल।
रुद्रप्रयाग। प्राप्त सूचना के आधार पर बचणस्यू पट्टी के गहड़खाल के रहने वाले विनोद लाल की 3 साल की बच्ची अपने घर के आँगन मे कुछ बच्चों के साथ खेल रही थी कि अचानक गुलदार आँगन मे आ धमका और विनोद लाल की मासूम बच्ची मिस्टी को अपना निवाला बना डाला। गुलदार ने लोगो की चीख पुकार सुनकर मासूम बच्ची को लगभग गांव से 100 की दूरी पर छोड़ दिया।
गुरुवार को बच्छणस्यूं पट्टी के गहड़खाल गांव के विनोद लाल की तीन साल की बेटी मिस्टी अपनी दादी के साथ घर के आंगन में खेल रही थी। इस दौरान घात लगाए गुलदार ने अचानकर बच्ची पर हमला कर दिया और उसे उठाकर जंगल की ओर ले गया. गुलदार के बच्ची को आंगन से उठाने के बाद दादी जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जानकारी मिलते ही गुलदार का पीछा करने लगे।
लेकिन जब तक लोग वहाँ तक पहुँचते तो तब तक मिस्टी दम तोड़ चुकी थी। घटना सांय 6 बजे की बतायी जा रही है।