मयाली बाजार मे बस्ती के निकट विद्युत ट्रांसफार्मर से निकट भविष्य के लिए आवासीय भवनो को हो सकता है भारी खतरा

मयाली बाजार मे बस्ती के निकट विधुत ट्रांसफार्मर से निकट भविष्य के लिए आवासीय भवनो को हो सकता है भारी खतरा,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/जखोली

मयाली बाजार मे बस्ती के निकट विद्युत ट्रांसफार्मर से निकटतम भविष्य के लिए आवासीय भवनो को हो सकता है भारी खतरा।

ग्राम प्रधान ने विद्युत विभाग से की ट्रासफार्मर को अन्यंत्र स्थान्तरित करने की माँग।

जखोली-मुख्य बाजार मयाली बस्ती के नजदीक लगे 100 केवी के विधुत ट्रांसफर को मयाली की जनता बर्षो से अन्यत्र स्थानतंरण करने की मांग करते आ रहे। 

    आवासीय   बस्ती के नजदीक लगे इस ट्रांसफर से कभी भी बस्ती को भारी खतरा पैदा हो सकता है।कई बार देखा गया कि मशीन मे लोड बढ जाने से स्पार्किंग हो जाने से चिनगारियाँ निकलती है व इसके चलते ट्रांसफार्मर मे आग भी चुकी है।

जिस कारण से विधुत ट्रासफार्मर के नजदीक   बने आवासीय भवनो मे आग लगने की प्रबल सम्भावना बनी हुई. है।भविष्य मे कोई अप्रिय घटना घटना घटित न हो इसलिए ट्रासफार्मर को बस्ती के नजदीक से अन्य दूसरे जगह स्थानतंरण करने की अत्यंत आवश्यकता है। 

    ज्ञात हो की मयाली की प्रधान श्रीमती पुजा काला ने कहा कि मैनै विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को आज से 6 माह पूर्व ट्रासफार्मर को बस्ती के नजदीक से कही अन्य दूसरे स्थान कर स्थान्तरित करने संमन्धित प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन आज तक विभाग द्वारा विधुत ट्रासफार्मर को  नही हटाया गया जिस कारण से विभाग की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान उठने लाजिमी है।

   ग्राम प्रधान ने ये भी बताया कि अगर कभी भी भविष्य मे ट्रासफार्मर के कारण अगर लोगो के आवासीय भवनो सहित जानमाल का नुकसान अगर होता है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विधुत विभाग की होगी।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->