हिमालय की आवाज/न्यूज पोर्टल
उत्तकाशी-मानसून सीजन के चलते लगातार वर्षा होने व मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट।
रेड अलर्ट के दृष्टिगत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा किये गये ट्रैफिक प्लान-
गंगोत्री से उत्तरकाशी आने वाले वाहनों को समय 17.00 बजे तक ही भेजा जायेगा।
• हर्षिल से उत्तरकाशी आने वाले वाहनों को समय 18.00 बजे तक।
• भटवाडी से उत्तरकाशी आने वाले वाहनों को समय 19.00 बजे तक।
• उत्तरकाशी से गंगोत्री जाने वाले वाहनों को समय 18.30 बजे (उजाले में ही) के बाद भटवाडी से आगे नहीं जाने दिया जायेगा।
सभी तीर्थ यात्री/वाहन चालक मौसम अपडेट को निरंतर चेक करते रहें, मौसम पूर्वानुमान लेकर ही यात्रा का प्लान करें, आनावश्यक जोखिम न लें, भारी बरसात के चलते सुरक्षित स्थानों पर बनें रहे।


