रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो
त्यूँखर गांव के अनाथ सायन सिह सजवाण को अपने इलाज के लिए है मदद की दरकार।
पैर की नसो मे खून जम जाने से एम्स अस्पताल इलाज हेतु है एडमिट।
जखोली- विकासखंड जखोली के ग्राम पंचायत त्यूँखर के रहने वाले सायन सिह सजवाण जिसकी उम्र महज लगभग 16 साल है।जो कि बिमारी के चलते एम्स अस्पताल मे भर्ती है, डाक्टरों की रिपोर्ट के मुताबिक सायन सिह के पैरो के नसो मे खून जम चुका है जिस कारण से ये चलने फिरने मे असमर्थ है।
आपको बताते चले कि सायन सिह दो भाई बहिन है और दोनो अभी विद्यालय मे पढ़ते है, सायन सिह सिह सजवाण व बहिन भूमिका जब छोटे थे तो थे तो इन दोन के माथे से माँ-बाप का साया छीन गया और दो भाई बहिन पूरी तरह अनाथ हो चुके थे।
अब इन दोनो अनाथ बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी दादा गबर सिह के कंधो मे आ गयी गबर सिह पवांर अब इस 80 साल की उम्र मे बिना संसाधन के किस प्रकार इन अनाथ बच्चो की देखभाल करे सकते हैं लेकिन गबर सिह ने अपनी बृद्धावस्था पेन्शन के सहारे अपने इन दोनो नाती नातिन का पालन पोषण कर इन्हें किसी तरह बड़ा कर चलना फिरना सिखाया, लेकिन इतना सब कुछ दुख को झेले के बावजूद आज कुदरत ने इस असहाय परिवार को एक और दुख के पहाड़ मे धकेल दिया।
आज यह परिवार अनाथ बच्चे के इलाज हेतू पैसो के लिये दर दर भटक रहा है। लेकिन ऐसा भी नही है, कि लोगों का जमीर मर गया हो आज भी इस धरती पर हजारो दानदाता है जो हमेशा इस विपरीत परिस्थितियों मे एक की मदद करने को तैयार रहते है।
अगर कोई भी व्यक्ति इस अनाज बच्चे के इलाज के लिए धनराशि मदद के रुप मे दे सकते है जो
इस खाते मे डाल सकते हैं
कु० भूमिका खाता सं०
4302010061819
IFSC code IBINO 0540439
Google pey no
9149180160 के माध्यम से डाल सकते है ं


