नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत चमोली पुलिस द्वारा तीर्थ यात्रियों को नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई

नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान” के तहत चमोली पुलिस ने चारधाम यात्रा पर आये श्रद्धालु/पर्यटकों को नशे के दुष्परिणामों के संबंध में दी जानकारी,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो

"नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान” के तहत चमोली पुलिस ने चारधाम यात्रा पर आये श्रद्धालु/पर्यटकों को नशे के दुष्परिणामों के संबंध में दी जानकारी, साइबर अपराधों के प्रति किया जागरूक।

 पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल  के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक ऑपेरशन सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद चमोली पुलिस द्वारा आज दिनांक 21.06.23 को “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान” के तहत श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आये श्रद्धालुओं/पर्यटकों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए उनके दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी दी गई। 

 श्रद्धालुओं को साइबर अपराधों के प्रति जागरुक किया गया। चारधाम यात्रा के दौरान हेली सेवा की  बुकिंग के नाम पर होने वाली ठगी के संबंध में जागरूक करते हुए बताया गया कि हेली सेवा की बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट से ही करें। 

   हेली सेवाओं से सम्बन्धित अन्य किसी प्रकार की वेबसाइट पर पंजीकरण इत्यादि का प्रयास बिल्कुल भी न करें और न ही फर्जी लोगों के झांसे में आएं। होटल आदि की आनलाइन बुकिंग हेतु गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन का प्रयोग न करें बुकिंग हेतु होटल की आधिकारिक बेबसाइट का ही प्रयोग करें।

    किसी भी प्रकार का वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर अपनी शिकायत दर्ज करायें। पुलिस द्वारा यात्रियों को नशा व साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता संबंधी पोस्टर/पेम्पलेट वितरित किये गये।

इस दौरान प्रभारी साइबर सेल/एस0ओ0जी0 चमोली उपनिरीक्षक श्री नवनीत भण्डारी, कानि0 अशुतोष तिवारी, कानि0 राजेन्द्र सिंह रावत, मौजूद रहें।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->