चारधाम यात्रा 2023 पंजीकरण

Chardham Yatra2023 Registration, चारधाम यात्रा पांच तरीके से करा सकते हैं पंजीकरण, kedarnath heli केदारनाथ यात्रा हेली सर्विस टिकट बुकिंग
खबर शेयर करें:

 बहुप्रतीक्षित चारधाम में श्री केदारनाथ यात्रा का आगाज आज भगवान श्री केदारनाथ जी की चल विग्रह डोली अपने धाम को प्रस्थान करने के बाद हो गयी है। 

चारधाम यात्रा पंजीकरण कैसे करें। 

Chardham Yatra 2023 Registration: बहुप्रतीक्षित उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए स्थानीय प्रशासन, तीर्थ यात्रियों के साथ- साथ हितधारक जोर-शोर से तीर्थ यात्रा की तैयारियों को पूर्ण करने में जुटें हैं । पर्यटन विभाग से लेकर तमाम यात्रा से संबंधित विभाग यात्रा मार्गों में व्यवस्था बनाने में लगें हैं। चारधाम यात्रा के लिए अब तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करा दिया है। यात्रा से पूर्व  ऑनलाइन पंजीकरण हो रहे हैं जबकि यात्रा शुरू होने के बाद ऑफलाइन पंजीकरण भी शुरू हो जाएगा। जिसके बाद यात्रियों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा होने की उम्मीद है।

चारधाम यात्रा (Chardham Yatra2023 Registration) के लिए यात्रियों का पंजीकरण का आंकड़ा 15 लाख के पार पहुंच गया है। यात्रा के लिए अब तक 15, 38, 978 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। इनमें सबसे ज्यादा पंजीकरण केदारनाथ धाम (Kedarnath Mandir) के लिए कराये गये हैं। यात्रा शुरू होने के साथ ही ऑफलाइन पंजीकरण (Chardham Yatra Offline Registration) भी शुरू हो जाएंगे।
उत्तराखंड में आगामी 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है। 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे और यात्रा का विधिवत् शुभारंभ हो जाएगा। जबकि केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया का प्रथम चरण आज बाबा केदार जी की चलविग्रह डोली अपने शीत कालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ से प्रथम पड़ाव भगवान विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी  लिए प्रस्थान कर गयी है। भगवान श्री केदारनाथ जी के कपाट  25 अप्रैल और 27 अप्रैल को श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। 

चारधाम यात्रा अब तक केदारनाथ धाम - 5, 47, 079, बदरीनाथ धाम -4,62,359, गंगोत्री धाम - 2,80,566, यमुनोत्री धाम - 2,41,311 और हेमकुंड साहिब - 7,642 यात्रियों ने पंजीकरण करवाया है। वहीं यात्रा शुरू होने तक और यात्रा के दौरान पंजीकरण संख्या में अब तक केदारनाथ धाम के लिए 5, 47, 079, बदरीनाथ धाम के लिए 4,62,359, गंगोत्री धाम के लिए 2,80,566, यमुनोत्री धाम के लिए 2,41,311 और हेमकुंड साहिब के लिए 7,642 यात्रियों ने पंजीकरण करवाया है। यात्रियों के पजींकरण की संख्या यात्रा शुरू होने तक और यात्रा के दौरान अपने नए रिकॉर्ड दर्ज कर सकता है। 


पांच तरीके से करा सकते हैं पंजीकरण

वेबसाइट:-  https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/


वॉट्सएप:-  8394833833 नंबर पर ''''yatra'''' लिखकर भेजें


ऐप: - touristcareuttarakhand


टोल फ्री नंबर:- 01351364 (अन्य राज्यों के लिए)


ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन चेक प्वाइंट पर ही होगा।

हेली सर्विस हेतु - https://heliyatra.irctc.co.in/

Yatri Registration for Char Dham Yatra

Modes of Registration

1) Online through this Web Portal-  https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/

2) Through Mobile Application - Tourist Care Uttarakhand (Download Android App & iOS App )

3) Through WhatsApp Facility - Mobile Number: +91 8394833833
Type: “Yatra” to initiate the registration process in WhatsApp.


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->