ईद उल फितर पर्व को शान्तिपूर्वक सम्पन्न करवाने हेतु गोष्ठि का आयोजन

ईद उल फितर पर्व को सकुशल/ शान्तिपूर्वक सम्पन्न करवाने हेतु थाना गोपेश्वर में अल्पसंख्यक समुदाय/व्यापार संघ के साथ किया गोष्ठी का आयोजन
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो

आगामी ईद उल फितर पर्व को सकुशल/ शान्तिपूर्वक सम्पन्न करवाने हेतु थाना गोपेश्वर में अल्पसंख्यक समुदाय/व्यापार संघ के साथ किया गोष्ठी का आयोजन।

  पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में आज दिनांक: 20/04/2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना गोपेश्वर श्री राजेन्द्र रौतेला द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत अल्पसंख्यक समुदाय/व्यापार संघ के गणमान्य व्यक्तियों के साथ आगामी त्यौहार ईद-उल-फितर  के दौरान आपसी भाईचारा /सौहार्द व शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, एवं ईद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के सम्बन्ध में शान्ति एवं अमन गोष्ठी का आयोजन किया गया।

 जिसमें थाना क्षेत्रान्तर्गत निवास करने वाले सम्भ्रान्त व्यक्ति व सभी समुदाय के व्यक्ति उपस्थित रहे । गोष्ठी में अल्पसंख्यक समुदाय को निश्चित स्थान पर नमाज अदा करने व सौहार्दपूरण महौल बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।

साथ ही आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत व्यापार संघ, टैक्सी यूनियन को यातायात मार्गों पर अनावश्यक रुप से वाहन पार्क करने व वाहनों को व्यवस्थित पार्किंग में खडे करने हेतु व आने वाले यात्रियों के साथ सद्व्यवहार किये जाने के सम्बन्ध में व व्यापार संघ को अपनी दुकानों में रेट लिस्ट लगाये जाने हेतु अवगत कराया गया।

 गोष्ठी में उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा नगर क्षेत्र में शान्ति/कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी ।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->