डेढ़ वर्ष पूर्व भालू ने जंगल मे महिला पर किया था प्राण घातक हमला नही मिला उचित मुवावजा

बुढ़ना गाँव की रहने वाली गुड्डी देवी को वन विभाग द्वारा नही दिया गया उचित मुआवजा, आज से डेढ़ वर्ष पूर्व भालू ने जंगल मे महिला पर किया था प्राण घातक हमल
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

बुढ़ना गाँव की रहने वाली गुड्डी देवी को वन विभाग द्वारा नही दिया गया उचित मुआवजा।

आज से डेढ़ वर्ष पूर्व भालू ने जंगल मे महिला पर किया था प्राण घातक हमला।

हमले मे महिला की एक टांग हो गयी थी बूरी तरह जख्मी।

जखोली-विकासखंड जखोली के ग्राम पंचायत बुढ़ना(एकलिंग) गांव की रहने वाली गुड्डी देबी पत्नी अवतार सिह को आज से लगभग डेढ़ बर्ष पूर्व अपने मवेशियों के लिए जंगल मे घास लेने गयी थी जिससे कि जंगल मे 44 बर्षीय महिला पर भालू ने हमला कर दिया और गुड्डी देवी भालू के हमले मे बूरी तरह जख्मी हो गयी थी। भालू के इस हमले मे महिला की एक टांग बूरी तरह जख्मी हो गयी थी, और आननफानन मे महिला को जख्मी हालत मे ग्रामीणों के द्वारा पी एच सी जखोली मे इलाज के लिए भर्ती करायी गयी थी।

जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद महिला की नाजूक स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने गुड्डी देबी को हायर रेफर सेंटर बेस अस्पताल श्रीनगर गढ़वाल मे इलाज के लिए भेज दिया, जहाँ लगभग दो माह तक उसका इलाज चला, इलाज के दौरान गुड्डी देवी की जांघ जहाँ भालू ने अपने नाखूनो से पूरे मांस को फाड़ दिया था उस जगह की डाक्टरों के द्वारा सर्जरी की गयी।

मात्र फौरी तौर पर वन विभाग के द्वारा गुड्डी देबी के इलाज हेतू 20 हजार रूपये की धनराशि जरूर दी गयी थी लेकिन ये धनराशि इलाज के लिए काफी नही थी। वही गुड्डी देवी ने बताया कि आज डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद भी वन विभाग ने अभी तक कोई मुआवजा नही दिया।

आपको बता दे कि जब गुड्डी देवी का इलाज बेस अस्पताल मे चल रहा था तो उस समय उसका पति अपने  घर मे बीमार हालत मे पड़े थे और मधुमेह जैसे घातक बिमारी से जंग लड़ रहै थे, लेकिन समय ऐसा आया कि गुड्डी देवी का इलाज अस्पताल मे चल रहा था और उसके पति अवतार सिह ने अपने घर पर अपनी पत्नी के ठीक होने के इतंजार मे दम तोड़ दिया और अब वो विधवा हो गयी, और अब आलम यह कि गुड्डी देवी की अपनी कोई सन्तान भी नही है जो कि वो उसके सहारे जी सके।

वही बुढ़ना गांव की प्रधान श्रीमती आरती देवी ने कहा कि हमने कई बार वन विभाग से गुड्डी देवी को मुआवजा देने की बात कही है लेकिन वन विभाग ने अभी तक महिला को उचित मुआवजा नही दिया है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->