त्यूंखर मे ग्रामीणो की सर्वसहमति से प्रिया पवांर को निर्विरोध चुना गया क्षेत्र पंचायत सदस्य

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मैं सर्वसम्मति से निर्विरोध चुने जा रहे प्रतिनिधि,
खबर शेयर करें:

 रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।

ग्राम पंचायत त्यूंखर मे ग्रामीणो की सर्वसहमति से प्रिया पवांर को निर्विरोध चुना गया क्षेत्र पंचायत सदस्य।

निर्विरोध चुने जाने पर श्रीमती प्रिया पवांर ने जताया जनता का आभार।

जखोली/ आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का जैसे ही डंका बजना शूरु हुआ,वैसे ही गांव गलियों मे प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत को लेकर चर्चाएं शुरु हो ‌गयी।

कई‌ ग्राम पंचायतों मे तो जनता ‌की सूझबूझ के कारण प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्रामीणो ने आम बैठक मे सहमति जता कर निर्विरोध चुना।

ज्ञात‌ हो कि ग्राम पंचायत त्यूंखर मे भी ग्रामीणो ने आज एक आम बैठक का आयोजन किया जिसमे प्रधान व क्षेत्र पंचायत के निर्विरोध चुनाव किये जाने पर चर्चा की गयी। जिसमे  प्रधान पद पर तो सहमति नही हो पायी व क्षेत्र पंचायत पद के लिए निर्विरोध चुने जाने पर दोनो गाँवो की सहमति हो गई है।

बता दे कि त्यूंखर गांव मे दोनो सीटे अन्य पिछडे़ महिलाओं के लिए आरक्षित ‌हैं। क्षेत्र पंचायत त्यूंखर और लुठियाग मिलाकर दो गांवो ‌‌‌के लिए क्षेत्र पंचायत चुना जाता है।

इसलिए दोनो गाँवो की सर्वसम्मति से श्रीमती प्रिया पवांर पत्नी प्रदीप सिंह पवांर को त्यूंखर गांव से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत चुना गया। निर्विरोध क्षेत्र पंचायत चुने जाने पर श्रीमती प्रिया पवांर ने लुठियाग व त्यूंखर ‌कि‌ समस्त जनता हार्दिक आभार जताया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->